गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक तेंदुआ गाजियाबाद की कोर्ट (Ghaziabad Court) में ही घुस आया और उसने कई लोगों पर हमला भी कर दिया. तेंदुए को वीडियो में एक जाली के पास गुर्राते साफ देखा जा सकता है. इसके साथ ही जिन लोगों पर उसने हमला किया है उन्हें दर्द से कराहते हुए भी देखा जा सकता है.
तेंदुए को वीडियो में एक जाली के पास गुर्राते साफ देखा जा सकता है. इसके साथ ही जिन लोगों पर उसने हमला किया है उन्हें दर्द से कराहते हुए भी देखा जा सकता है. वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किया गया है. तेंदुए के हमले से कचहरी में हाहाकार का माहौल है. वकीलों समते आम जनता डर के इधर उधर भाग रही है, तो कहीं लोग झुंठ बनाकर खड़े दिखाई दे रहे हैं.
#WATCH | Several people injured as leopard enters Ghaziabad district court premises in Uttar Pradesh pic.twitter.com/ZYD0oPTtOl
— ANI (@ANI) February 8, 2023
बताया जा रहा है कि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि तेंदुए को पकड़ लिया गया है या नहीं. क्योंकि वीडियो में उसके पकड़े जाने की कोई बात सामने नहीं आ रही है. तेंदुआ का एनसीआर में दिखना दिन प्रतिदिन आम बात होती जा रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह जंगल का खत्म होना और नेचुरल शिकार न मिल पाना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved