• img-fluid

    DRDO आईजीआई के पास खोलेगा 500 बेड का Covid Hospital

    April 12, 2021

    नई दिल्ली । राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ​रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) फिर से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के पास अगले रविवार तक आईसीयू (ICU) सुविधाओं से लैस ​500 बेड का कोविड अस्पताल (Covid Hospital) खोलेगा। सेना के डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ पिछले साल कोरोनाकाल के दौरान एक हजार बिस्तरों वाला अस्पताल खोला गया था लेकिन इस साल कोविड केस कम होने पर फरवरी में बंद कर दिया गया था।

    डीआरडीओ​ (DRDO) ने पिछले साल जुलाई में कोरोना के केसों में जबरदस्त बढ़ोतरी होने पर ​12 दिन के रिकॉर्ड समय में 1000 बिस्त​रों वाला सरदार वल्लभभाई पटेल​​ कोविड अस्पताल ​तैयार किया था​​। डीआरडीओ, गृह मंत्रालय, टाटा संस उद्योग और कई संगठनों के सहयोग से कोविड रोगियों के लिए ​तैयार किये गए अस्थायी अस्पताल ​में डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देशों के अनुसार 250 से अधिक गहन देखभाल इकाइयांं​ ​(ICU) ​उपलब्ध ​कराई गईं। अस्पताल मेंं डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ सहित सेना के 600 जवानों की टीम तैनात ​की गई।


    ​अब फिर ​दिल्ली में अचानक कोरोना के केस बढ़ने पर लोगों की तत्काल आवश्यकता की पूर्ति के लिए ​​रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ​आईजीआई के डोमेस्टिक टर्मिनल टी 1 के पास सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड अस्पताल के नाम से ​500 बेड का अस्पताल ​खोलने का फैसला लिया​ है​​। ​डीआरडीओ पहले 7 दिनों में 250 बेड तैयार ​करेगा जिसमें ​​सेना और अर्द्धसैनिक बलों की ओर से डॉक्टर ​तैनात किए जाएंगे​​।​​​ ​जिला प्रशासन से रेफर किए जाने वाले कोविड-19 रोगियों का इलाज यहां किया जाएगा। यह अस्पताल​ पिछली बार की तरह कोविड रोगियों के लिए पूरी तरह से चिकित्सा ऑक्सीजन गैस, पीपीई किट, वेंटिलेटर, कोविड परीक्षण सुविधा और अन्य प्रयोगशाला परीक्षणों जैसी सुविधाओं से सुसज्जित ​होगा​।

    ​​डीआरडीओ ​सूत्रों ने बताया कि अस्पताल का संचालन सशस्त्र बलों की चिकित्सा सेवाओं के डॉक्टरों, नर्सों और सहायक कर्मचारियों की टीम द्वारा किया जाएगा। ​​सभी सुविधाओं से​ लैस ​​अस्पताल ​में मरीजों ​को सेना के जवान​ और डॉक्टर अपनी सेवाएं 24 घंटे। डीआरडीओ ने कोविड के खिलाफ लड़ने के लिए अब तक 70 मेड इन इंडिया उत्पादों का निर्माण किया है। अगर जरूरत पड़ी तो ​​डीआरडीओ​ ​​हर महीने करीब 25,000 वेंटिलेटर का निर्माण कर​के उन्हें निर्यात करने के लिए भी तैयार है।

    Share:

    चैत्र नवरात्र कल से: मंदिरों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु

    Mon Apr 12 , 2021
    घरों पर ही होगी भक्ति आराधना, तैयारियों में जुटे मातारानी के भक्त भोपाल। कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) के चलते 13 अप्रैल से शुरू हो रहे नवरात्र (Navratri) में भी मां (Maa), भक्तों से दूर रहेंगी। श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर भी उनके दर्शन नहीं कर सकेंगे। हालांकि मंदिरों में प्रतिदिन की तरह पूजन-अर्चन जारी रहेगी। जबकि प्रसाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved