नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona virus) से निपटने के लिए देश के प्रशासनिक तंत्र के साथ सहयोग कर रहे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एंटीबॉडी डिटेक्शन किट (Antibody Detection Kit) तैयार की है. इस किट को कोरोना संकट में बड़ा मददगार माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक DRDO की एक प्रयोगशाला, डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंसेज (DIPAS) ने सीरो-निगरानी के लिए एक एंटीबॉडी डिटेक्शन-आधारित किट ‘DIPCOVAN’ तैयार की है. दावा है कि DIPCOVAN किट स्पाइक और न्यूक्लियोकैप्सिड (S&N) प्रोटीन दोनों का पता लगा सकती है. यह 97 प्रतिशत की उच्च संवेदनशीलता और 99 प्रतिशत की विशिष्टता के साथ शरीर में बनने वाली एंटी बाडी का पता लगा सकती है.
DRDO ने यह किट दिल्ली की Vanguard Diagnostics Pvt Ltd कंपनी के साथ विकसित की है. DRDO का कहना है कि DIPCOVAN किट को पूरी तरह देश के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है. इस किट का दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 1 हजार से ज्यादा मरीजों पर ट्रायल किया गया, जिसमें यह पूरी तरह खरी उतरी.
DRDO ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान इस किट के तीन बैच का इस्तेमाल कर उसे परखा जा चुका है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने पिछले महीने इस एंटीबॉडी डिटेक्शन किट को अपनी मंजूरी दे दी है. इसके बाद इस महीने किट को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI), सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) और स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिक्री और वितरण के लिए अपनी मंजूरी प्रदान कर दी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved