नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defense Research and Development Organization) (डीआरडीओ) ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारत ने ओडिशा में चांदीपुर (Chandipur in Odisha) के तट पर एक भारतीय नौसेना के जहाज (आईएनएस) से छोटी दूरी वाले जमीन से हवा में मार करने में सक्षम मिसाइल (VL-SRSAM) का सफल परीक्षण किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने डीआरडीओ के अधिकारियों के हवाले से कहा, “वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का आज रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. ओडिशा के चांदीपुर तट पर स्थित केंद्र से भारतीय नौसेना के जहाज के जरिए यह परीक्षण आयोजित किया गया था.”
यह मिसाइल उन हथियारों, लड़ाकू विमानों और एंटी शिप मिसाइलों को भी टारगेट करने में सक्षम है जो रडार और इंफ्रारेड को चकमा देने में माहिर होते हैं. डीआरडीओ के मुताबिक, VL-SRSAM का आज का प्रक्षेपण एक उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य की नकल करने वाले विमान के खिलाफ किया गया था, जो सफलतापूर्वक नष्ट हुआ.
उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य मानकों के साथ वाहन के उड़ान पथ की निगरानी चांदीपुर आईटीआर द्वारा तैनात कई ट्रैकिंग उपकरणों का इस्तेमाल करके की गई थी. परीक्षण लॉन्च की निगरानी डीआरडीओ और भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई थी.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved