नई दिल्ली: NDA ने तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के नाम का बड़ा ऐलान कर दिया है. बता दें कि वो पहले झारखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं. भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मुर्मू के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि पहली बार किसी महिला आदिवासी प्रत्याशी को वरीयता दी गई है. हम आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू को एनडीए के उम्मीदवार के रूप में घोषित करते हैं.
उनके नाम के ऐलान के साथ ही राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए आदिवासी समुदाय पर भाजपा का फोकस है. माना जा रहा है कि पार्टी उनके बहाने आदिवासी वोटों पर नजर टिकाए हुए है. आपको बता दें कि पहला मौका है जब देश को आदिवासी राष्ट्रपति मिलने जा रही हैं. इससे पहले अब तक देश में कोई आदिवासी राष्ट्रपति नहीं रहा. इस लिहाज से मुर्मू आदिवासी और महिला, दोनों वर्ग में फिट बैठती हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved