जहरीली शराब की भी आशंका, कल ड्यूटी के बाद घर गए थे, खाना भी नहीं खाया
इंदौर। अधिक शराब (Liquor) पीने के चलते एक सहायक थानेदार (SHO) की मौत हो गई। फिलहाल मौत (Death) को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए पहुंचाया गया है। पुलिस (Police) पता लगा रही है कि कहीं जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से तो मौत नहीं हुई है।
हीरानगर टीआई अभय नेमा (Hiranagar TI Abhay Nema) ने बताया कि अजयसिंह कुशवाह निवासी भानगढ़ के परिजन ने आज सुबह उन्हें उठाया तो उनके शरीर में किसी प्रकार की हलचल नहीं थी। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत बता दिया। कल रात 9 बजे वह ड्यूटी कर घर लौटे थे। उन्होंने अधिक शराब (Liquor) भी पी हुई थी, खाना भी नहीं खाया और सो गए। उधर हीरानगर थाने के अन्य पुलिसकर्मियों का कहना है कि कुशवाह शराब पीने के आदी थे। वे अकसर शराब के नशे में देखे गए। संभवत: अधिक शराब (Liquor) ही मौत का कारण होगा। पिछले एक माह में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से इंदौर में 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ लोग बीमार भी हुए थे। सहायक थानेदार की मौत के बाद पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने कहां से शराब (Liquor) खरीदी थी। उधर परिजन और पुलिस (Police) अधिकारी मौत का कारण हार्ट अटैक बता रहे हैं।
तीन दिन की छुट्टी लेकर गए, जिंदगी हाथ से छूट गई
बताया जा रहा है कि सहायक थानेदार ने कल ही तीन दिन की छुट्टी ली थी। कारण स्वास्थ्य में गड़बड़ी बताया था, जबकि थाने के ही कुछ पुलिसवाले कह रहे हैं कि रात को ही उन्हें अहाते में शराब (Liquor) पीते देखा गया था। मौत के पहले की जो भी बातें ुपुलिस के सामने आ रही हैं उनकी तफ्तीश की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved