डेस्क: आप एक बार में कितनी एनर्जी ड्रिंक्स पी सकते हैं… एक… दो या फिर ज्यादा से ज्यादा चार. लेकिन ब्रिटेन के रहने वाले एक 36 साल के YouTuber ने महज 10 मिनट में 12 एनर्जी ड्रिंक्स पी लिया. लिहाज़ा उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. यूट्यूब पर इसका एक वीडियो अपलोड किया गया है. इस शख्स के शरीर के अंगों पर इसका क्या असर पड़ा, इसको लेकर एक मज़ेदार वीडियो तैयार किया गया है. वीडियो में डॉक्टर बर्नार्ड सू को हालात के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है.
36 साल के जिस व्यक्ति ने ये काम किया वो काफी भारी-भरकम था. जिस शख्स ने ये एनर्जी ड्रिंक पी उनका नाम “जेएस” है. वीडियो में डॉक्टर ने दावा किया कि एनर्जी ड्रिंक पीने के बाद इस शख्स ने दिल के दौरे और पीठ दर्द की शिकायत की. उन्होंने कहा, ‘सभी 12 एनर्जी ड्रिंक पीने के तुरंत बाद, जेएस को अच्छा महसूस नहीं हुआ.’ वीडियो में आगे डॉक्टर का दावा है कि ये शख्स कई घंटों तक कुछ भी खा-पी नहीं पा रहा था. साथ ही, उन्होंने इलाज पर ध्यान देने में देरी की.
खतरनाक है एनर्जी ड्रिंक्स
बता दें कि एनर्जी ड्रिंक्स में शुगर की मात्रा काफी ज्यादा होती है. कहा जाता है कि एक एनर्जी ड्रिंक में लगभग 13 चम्मच शुगर की मात्रा होती है. जिसकी वजह से आपके शरीर में शुगर का लेवल अचानक काफी ज्यादा बढ़ सकता है ,जो काफी खतरनाक माना जाता है.
क्या कह रहे हैं लोग
डॉ ह्सू एक क्लिनिकल फार्मासिस्ट हैं, जो चब्बीमू नाम से एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. चैनल के 2.68 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं।. उनका चैनल शैक्षिक चिकित्सा वीडियो के लिए जाना जाता है जो कभी-कभी सच्ची कहानियां होती हैं जिन्हें उन्होंने या उनके सहयोगियों ने देखा या सुना है. एक YouTube यूज़र ने टिप्पणी की, “चुब्बीमू के वीडियो से मैंने जो मुख्य बात सीखी, वह यह है कि जैसे ही आप अस्पताल में भर्ती होते हैं, किसी भी कारण से, चाहे आप कितने भी शर्मिंदा क्यों न हों, हमेशा वह सब कुछ बताएं जो डॉक्टरों के साथ हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved