img-fluid

कर्नाटक की जयनगर सीट पर राजभर चला ड्रामा, पहले कांग्रेस जीती, फि‍र मतगणना में BJP हुई विजयी

May 14, 2023

बेंगलुरू (Bangalore) । कर्नाटक (Karnataka) की जयनगर सीट (Jaynagar seat) से भाजपा उम्मीदवार सीके राममूर्ति (BJP candidate CK Ramamurthy) ने शनिवार को अपनी कांग्रेस (Congress) प्रतिद्वंद्वी सौम्या रेड्डी को 16 मतों के मामूली अंतर से हराया। इस दौरान मतगणना स्थल पर रातभर दोनों पार्टियों के समर्थकों की भीड़ जुटी रही। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी।

दरअसल कांग्रेस की सौम्या रेड्डी से करीब 300 वोटों के अंतर से हार रहे राममूर्ति ने दोबारा मतगणना की मांग की थी। दोबारा मतों की गिनती के अलावा डाक मतों को जोड़ा गया तो राममूर्ति ने सौम्या रेड्डी को मात दे दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी समेत पार्टी के कई नेताओं ने दोबारा मतगणना का विरोध किया।


राज्य सूचना विभाग के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा कि जयनगर में एस एस एम आर वी कॉलेज के मतगणना केंद्र में अधिकारियों ने आज देर रात नतीजों की घोषणा की।

मतगणना स्थल पर जयनगर में आर वी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में तनाव व्याप्त हो गया, जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार के साथ-साथ राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी, जो सौम्या रेड्डी के पिता भी हैं, और कई अन्य नेताओं ने मतगणना के बाहर प्रदर्शन किया।

उन्होंने राममूर्ति को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया। चुनाव अधिकारियों ने 16 मतों के पतले अंतर से राममूर्ति को विजेता घोषित किया। इसके साथ ही 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस ने 135 सीटें जीत ली हैं।

Share:

आशीर्वाद मांगे जाने पर महिला पर भड़के पोप, बोले-'मैंने अपना आपा खो दिया...'

Sun May 14 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । ईसाइयों (Christians) के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने उस किस्से के बारे में बताया है, जब वह आशीर्वाद मांगे जाने पर एक महिला (Woman) पर भड़क गए. उन्होंने बताया कि वह उस वक्त अपना आपा खो चुके थे. ये मामला लोगों की पालतू जानवरों (pets) के प्रति बढ़ती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved