• img-fluid

    बड़ा गणपति में तोडफ़ोड़ से ड्रेनेज लाइन चोक

    September 03, 2021


    अफसरों के सामने रहवासियों ने बताई पीड़ा
    इंदौर। पिछले दस दिनों से बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से कृष्णपुरा छत्री (Krishnapura Chhatri) तक की सडक़ के लिए रहवासियों ने अपने स्तर पर तोडफ़ोड़ (Demolition) अभियान चला रखा है। आज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के सीईओ ने निगम अफसरों और जनप्रतिनिधियों (Public Representatives) के साथ पूरे क्षेत्र का पैदल दौरा किया और लोगों से बातचीत की। इस दौरान कई लोगों ने बताया कि तोडफ़ोड़ (Demolition)  का मलबा नहीं हटने के कारण पूरे क्षेत्र में ड्रेनेज लाइनें (Drainage Lines)  चोक हो रही हैं। इस पर उन्होंने अधिकारियों को मलबा हटाने का काम तेजी से शुरू करने के साथ-साथ ड्रेनेज लाइनों की सफाई के निर्देश भी दिए।


    बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से कृष्णपुरा छत्री (Krishnapura Chhatri)  तक सडक़ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत बनाई जानी है। इसकी चौड़ाई 60 फीट है। पूव में निशान लगाने और नपती किए जाने के बाद निगम ने रहवासियों को नोटिस दे दिए थे कि वे अपने स्तर पर बाधक हिस्से हटा लें। इसके चलते कई लोगों ने खुद बाधक हिस्से तोडऩा शुरू कर दिए थे और दस दिनों से यह अभियान रहवासियों ने अपने स्तर पर चलाया हुआ है। इसके चलते पूरे क्षेत्र में सडक़ों पर मलबे का ढेर है। आज सुबह स्मार्ट सिटी के सीईओ ऋषभ गुप्ता ( CEO Rishabh Gupta) ने अधीक्षक यंत्री डीआर लोधी (Superintendent Engineer DR Lodhi) और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ दौरा किया। उन्होंने बड़ा गणपति (Bada Ganpati)  क्षेत्र से सटे कई मकानों में तोडफ़ोड़ (Demolition)  की कार्रवाई देखी और रहवासियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि तोडफ़ोड़ के कारण मलबा ड्रेनेज लाइनों और नालियों में गिर रहा है, जिसके कारण पांच-सात दिनों से पूरे क्षेत्र की ड्रेनेज लाइनें चोक हो गई हैं और उनके घरों में गंदा पानी आ रहा है। इस पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सफाई अभियान चलाएं और ड्रेनेज साफ कराएं। कई लोगों के बाधक हिस्से नहीं तोड़े जा रहे थे तो उन्होंने कारण भी पूछे। इस पर कई लोगों ने कहा कि वे एक-दो दिनों में अपने स्तर पर तोडफ़ोड़ (Demolition) शुरू करवाने वाले हैं।


    आज अतिरिक्त डंपरों और ट्रकों से हटाएंगे मलबा
    बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से चटोर कॉर्नर और खजूरी बाजार के हिस्सों में कई जगह हो रही तोडफ़ोड़ (Demolition)  के बाद सडक़ों पर मलबा हटाने की कार्रवाई आज से और तेजी से शुरू की जाएगी। हालांकि निगम ने अधिकांश स्थानों से मलबा रातोरात हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली थी, लेकिन हर रोज वहां तोडफ़ोड़़ के बाद बड़े पैमाने पर मलबा जमा हो रहा है। अब निगम आज से दस डंपर, ट्रक और जेसीबी लगाकर मलबा हटाने की कार्रवाई करेगा।


    समय भी देंगे, मगर आप नए कॉलम बनवा लीजिए
    बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से मल्हारगंज के बीच कई मकानों के अत्यधिक हिस्से सड़क़ की चपेट में आ रहे हैं और कुछ जगह मकान के पुराने कॉलमों के बाद तक निशान लगे हुए हैं। इसके चलते रहवासियों ने गुप्ता से कहा कि वे अब इन कॉलमों को लेकर असमंजस में हैं तो आप इन कॉलमों को तोडक़र नए बनवा लीजिए। अगर बाद में कार्रवाई के दौरान जेसीबी अथवा पोकलेन से मकान के शेष रहे हिस्से तोड़े जाएंगे तो मकान को खतरा हो सकता है। इस पर कई रहवासियों ने बताया कि उनके पास समय कम है। निगम ने आश्वस्त किया कि आप काम शुरू कीजिए, कुछ लोगों के लिए मोहलत और बढ़ाई जा सकेगी।

    Share:

    अफगान में अभी बाकी है जंग; पंजशीर के शेरों से ऐसा डर, अपने 40 लड़ाकों का शव छोड़कर भागे तालिबानी

    Fri Sep 3 , 2021
    नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान एक तरफ सरकार बनाने की तैयारी में जुटा है और दुनिया के साथ अपने संबंध स्थापित करने की बात कर रहा है. लेकिन दूसरी तरफ पंजशीर (Panjshir) इलाके में वह अभी तक कब्जा नहीं जमा पाया है ऐसे में यहां लगातार जंग जारी है. सोमवार से ही पंजशीर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved