• img-fluid

    दहशत में ड्रैगन, चीन पर हमला करने वाले हैं एलियंस! आसमान में दिखा खौफनाक नजारा

  • December 10, 2021

    नई दिल्ली। दुनिया में एलियन की बात की जाती है, लेकिन इनके अस्तित्व का अभी तक कोई सबूत नहीं है। कई बार लोगों ने आसमान में UFO देखने का दावा किया है। कई अमेरिकी अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि अमेरिका ने एलियंस से जुड़ी जानकारी को छिपाया है। अब एक बार फिर एलियंस को देखने का दावा किया गया है। इस बार यह दावा चीन के एक पायलट और उसके सहयोगी ने किया है।

    चीन के एयरफोर्स एक्सपर्ट ने दावा किया है कि  उसने 24 नवंबर को एलियंस देखा था। एक्सपर्ट का कहना है कि जब वह ताइवान और हॉग-कॉग के बीच उड़ान भर रहा था उस दौरान उसने आसमान में एलियंस की सेना (Fleet Of UFO Spotted) को देखा था। पायलट और उसके सहयोगी ने एलियंस की सेना को कैमरे में कैद भी किया है। दोनों ने इसके सबूत के लिए वीडियो बनाया है।


    कॉकपिट के अंदर से बनाई गए वीडियो में 12 चमकीली चीजें दिखाई दी रही हैं जिन्हें UFO बताया जा रहा है। चीन के एयरफोर्स एक्सपर्ट ने जो वीडियो जारी किया है उसमें पहले 9 यूएफओ नजर आते हैं। वीडियो के बीच में 12 और फिर 9 यूएफओ दिखाई देते हैं। वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि एलियंस शक्ति प्रदर्शन कर रहे हों। 

    पायलट ने जब वीडियो बनाया तो वह कह रह रहा है कि यह ना जाने क्या चीज है। इस रहस्य्मयी स्पेसक्राफ्ट में लाइट्स जलती और बुझती दिखाई दे रही है। पायलट का कहना है कि यह वैसा लग रहा था कि जैसे कोई सेना अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही हो।

    यूट्यूब पर UFO के इस वीडियो को UFO Sightings Daily नाम के अकाउंट शेयर किया गया है। लिखा गया है कि हांगकांग, चीन के ऊपर यूएफओ की फ्लीट। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि एलियंस चीन पर हमले की तैयारी में हैं।

    Share:

    MP : नाबालिग छात्रा का शव होस्टल के कमरे में लटका मिला, हो रहे कई सवाल

    Fri Dec 10 , 2021
    रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले (Ratlam district of Madhya Pradesh)  में एक मामला सामने आया है। जहां सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल (Joseph Convent School) में देर रात एक 17 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। छात्रा का शव होस्टल के कमरे (hostel rooms)  में फंदे से लटका मिला है। फिलहाल छात्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved