img-fluid

शिपिंग कंटेनरों में मिसाइलों को छिपा रहा ड्रैगन, दुनिया में कहीं भी हमला करने का है प्लान

December 07, 2021

डेस्क: चीन (China) कथित तौर पर गुप्त रूप से कुछ खास तरीके की मिसाइलें (Missiles) विकसित कर रहा है. इन मिसाइलों को चीन शिपिंग कंटेनरों में छिपा सकता है ताकि उनकी दुनियाभर के बंदरगाहों में तस्करी की जा सके. साथ ही उन्हें बिना किसी चेतावनी के लॉन्च किया जा सके.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के महासागरों में चीन के विशाल जहाजों के बेड़े मौजूद हैं. कुछ पश्चिमी पर्यवेक्षकों का मानना है कि चीन द्वारा इन मिसाइलों का विकास युद्धपोतों का एक नया बेड़ा हासिल करने के समान है. ये कंटेनर सामान्य कंटेनरों की तरह दिखाई पड़ते हैं, ऐसे में इन्हें अन्य कंटेनरों के साथ रखकर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया जा सकता है.

चीन इन मिसाइलों को दुश्मन के बंदरगाहों पर पहुंचाकर चौंका देने वाला हमला कर सकता है. इंटरनेशनल असेसमेंट एंड स्ट्रैटेजी सेंटर के रिक फिशर ने कहा कि इस बात की संभावना है कि चीनियों के पास स्टील्थ मिसाइलें हैं. अमेरिका और चीन (US-China) आर्थिक और सैन्य दोनों तरह से दुनिया की शीर्ष महाशक्ति बनने की होड़ में हैं. ताइवान (Taiwan) के भविष्य को लेकर दोनों मुल्कों के बीच तनाव बना हुआ है. जहां चीन ताइवान (China-Taiwan) पर कब्जा जमाने के इरादे से बैठा हुआ है तो अमेरिका ने कसम खाई है वह ताइवान की बीजिंग (Beijing) से रक्षा करेगा.


आर्म्स फेयर में पहली बार देखी गई थीं मिसाइलें
चीन की दुनियाभर में इस बात को लेकर निंदा की गई है कि वह डिटेंशन शिविरों में 10 लाख से अधिक उइगर मुस्लिमों (Uyghur Muslims) के साथ दुर्रव्यवहार कर रहा है. हालांकि, बीजिंग ने इन आरोपों को नकार दिया है. नई मिसाइलों का एक प्रोटोटाइप 2016 के आर्म्स फेयर में देखा गया था.

तभी से इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब उन्हें सक्रिय रूप से तैनात किया जा सकता है. फिशर ने कहा, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party) अपनी इच्छा के मुताबिक अराजकता पैदा करने के लिए कंटेनरीकृत मिसाइलों का उपयोग करने में पूरी तरह सक्षम है.

हथियारों को लोड करना अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन
एक कंटेनर जहाज से मिसाइल दागने का एकमात्र सार्वजनिक रिकॉर्ड इजरायल द्वारा किए गए टेस्ट की एक तस्वीर है. इस बीच, स्टॉकटन सेंटर फॉर इंटरनेशनल लॉ (Stockton Centre for International Law) के थिंक-टैंक ने कहा कि असैन्य जहाजों पर गुप्त रूप से हथियार लोड करना अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हो सकता है. एक रिपोर्ट में कहा गया कि चीन के मिसाइलों को व्यापारिक जहाजों में गुप्त रूप से छिपाने की वजह से नागरिक जहाजों पर खतरा बढ़ जाता है.

Share:

नागालैंड से AFSPA खत्म करने की मांग, एक्ट को हटाने के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखेगी राज्य कैबिनेट

Tue Dec 7 , 2021
डेस्क: नागालैंड (Nagaland) में हुई गोलीबारी की घटना (Firing in Nagaland) को लेकर सोमवार को राज्य की कैबिनेट ने बैठक की. इस बैठक में ‘सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम’ (AFSPA) को हटाने को लेकर सहमति बनी है. कैबिनेट ने इस मुद्दे पर भारत सरकार (Indian Government) को पत्र लिखने का फैसला किया है. पूर्वोत्तर राज्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved