• img-fluid

    फिर बेनकाब हुआ ड्रैगन, ऐसे Google डेटा चुरा रहा था चीन

  • March 08, 2024

    वाशिंगटन (Washington)। गूगल एक पॉपुलर सर्चिंग प्लेटफॉर्म (Google is a popular searching platform) है, जो जनरेटिव पर काफी काम कर रहा है। गूगल बार्ड के फुस्स होने के बाद गूगल जेमिनी (google gemini) पर काम किया जा रहा है। इसी एआई (AI) डेटा को ड्रैगन चोरी कर रहा था।

    चीन और चोरी साथ-साथ चलते हैं। कभी चीन पर डेटा चोरी, तो कभी जासूसी करने का आरोप लगता रहता है। दरअसल चीन चोरी के माल को अपना बनाकर बेचता है। इसका एक नया सबूत देखने को मिला है। दरअसल चीन गूगल के AI ब्लूप्रिंट को चुराने की फिराक में था, जिसके लिए उसने गूगल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को संपर्क साधा। हालांकि चीन को चोरी पकड़ ली गई है।



    चोरी की ये फाइल्स
    चीन के 38 वर्षीय नागरिक लिनवेई डिंग को गूगल सीक्रेड चोरी के करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि चीन लंबे वक्त से अमेरिकी टेक कंपनियों की जासूसी कर रहा है, जिसे रोकने के लिए अमेरिकी बिडेन सरकार ने एक टास्क फोर्स बनाई है, जो टेक्नोलॉजी चोरी करने वालों की पहचान करती है। डिंग ने हार्डवेयर के साथ ही सॉफ्टवेयर चोरी के काम को अंजाम दिया है। Google AI मॉडल पर काम कर रहा है, जिसकी जासूसी चीन कर रहा था। इसके अलावा चिपसेट और मशीन लर्निंग की ब्लूप्रिंट को चोरी किया गया है।

    500 से ज्यादा सीक्रेट फाइल चोरी का आरोप
    चीनी नागरिक साल 2019 से Google में काम कर रहा है। ऐसा मान जा रहा है कि उसने मई 2023 तक करीब 500 से ज्यादा सीक्रेट फाइल चोरी की है। गूगल ने डेटा चोरी के संदेह में 4 जनवरी 2024 को डिंग से उसका लैपटॉप कब्जे में लिया। डिंग को सीक्रेट फाइल चोरी के मामले में 10 साल तक की जेल काटनी पड़ सकती है। साथ ही जुर्माने के तौर पर 250,000 डॉलर देने पड़ सकते हैं।

    Share:

    PUBG के बाद क्राफ्टन के दूसरा गेम BGMI को भी बैन सकती है सरकार

    Fri Mar 8 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारत सरकार (Indian government) ने कुछ साल पहले क्राफ्टन (crafton) के एक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम पबजी (Popular battle royale game PUBG) को भारत में बैन कर दिया था. उस गेम को सरकार ने देश की सुरक्षा कारणों की वजह से बैन किया था. अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved