img-fluid

पुंछ आतंकी हमले का ड्रैगन कनेक्शन, जानिए चीन से क्यों जुड़ रहे तार

April 21, 2023

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले (Poonch district of Jammu and Kashmir) में 20 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) (People’s Anti Fascist Front (PAFF), a terrorist organization linked to Jaish-e-Mohammed) ने पुंछ आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। सेना की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, आतंकियों ने राशन और ईधन ले जा रहे सैन्य वाहन को निशाना बनाया था। इस बीच आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।


बताया जा रहा है कि पुंछ आतंकी हमले में आतंकवादियों ने चीन में बनी गोलियों का इस्तेमाल किया था। सेना और एनआईए अब इसी चीनी कनेक्शन को भी खंगालने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि चीन में बनी 7.62mm की गोलियों से इस आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था। गोलीबारी में इस्तेमाल की गई चीनी गोलियां स्टील की बनी हुई थीं।

 

Share:

दुनियाभर में छाया चावल का संकट, चीन से लेकर अमेरिका तक में हुई कमी, जाने भारत की क्‍या है स्थिति?

Fri Apr 21 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । दुनिया के अनेक हिस्सों में चावल का उत्पादन (production of rice) लगातार गिर रहा है। इस सूची में चीन (China) से लेकर अमेरिका (America) और यूरोपीय संघ (European Union) तक शमिल हैं। यह वैश्विक चावल बाजार में दो दशकों में सबसे बड़ी कमी है। संकट की वजह चीन में खराब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved