जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले (Poonch district of Jammu and Kashmir) में 20 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) (People’s Anti Fascist Front (PAFF), a terrorist organization linked to Jaish-e-Mohammed) ने पुंछ आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। सेना की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, आतंकियों ने राशन और ईधन ले जा रहे सैन्य वाहन को निशाना बनाया था। इस बीच आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।
बताया जा रहा है कि पुंछ आतंकी हमले में आतंकवादियों ने चीन में बनी गोलियों का इस्तेमाल किया था। सेना और एनआईए अब इसी चीनी कनेक्शन को भी खंगालने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि चीन में बनी 7.62mm की गोलियों से इस आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था। गोलीबारी में इस्तेमाल की गई चीनी गोलियां स्टील की बनी हुई थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved