संत नगर। झूलेलाल मंदिर मैं कल से भगवान झूलेलाल साहिब का अर्द्धचेटीचण्ड महोत्सव के रूप में बङी श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। रविवार को सुबह 11 बजे बहिराणा साहिब छेज भगवान झूलेलाल का पुजन एवं आरती तथा सुखा सेसा का वितरण किया जाएगा। झूलेलाल मंदिर के कार्यवाहक अध्यक्ष नानक चंदनानी ने कहा है कि इस महोत्सव में मां भगवती एवं भगवान झूलेलाल साहिब से प्रार्थना की जाएगी कि देश से जल्द ही कोरोना की बीमारी खत्म हो व्यापार तेजी से चले एवं फसल अच्छी हो। भगवान झूलेलाल ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस महोत्सव में चुनिंदा लोगों को ही शामिल होने की अनुमति रहेगी ताकी किसी प्रकार का संक्रमण न फैले। बैठक में विशेष रूप से ट्रस्ट के सदस्य प्रतापराम तेजवानी रमेशलाल आसनानी त्रिलोक दीपानी नारायणदास लालवानी राज मनवानी दयाल डेटानी रामचंद्र मुलचंदानी सुरेश दरियानी अशोक आडवानी नरेश पारदासानी नरेश पेसवानी दिनेश वाधवानी लख्मीचद नरियानी धर्मेन्द्र बूलचंदानी जवाहर मूलचंदानी हीरानंद मोटवानी लश्रमणदास धर्मदासानी नरेश रायचंदानी राजकुमार मूलानी आदि उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved