इंदौर। 14 महीने के बाद देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी इंदौर को स्थाई कुलपति सोमवार शाम को मिल ही गया, कुलपति के लिए पिछले 6 महीने से चल रहे कयास पर अब विराम लग गया है, खूब नाम चले खूब दावे किए गए लेकिन जिस नाम पर मुहर लगी वह महामहिम की ओर से तय माना जा रहा था, डॉक्टर रेणु जैन को देअविवि का आज दिनांक से स्थाई कुलपति अगले 4 वर्ष तक के लिए नियुक्त किया गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा जारी इस आदेश में जीवाजीराव यूनिवर्सिटी ग्वालियर की प्रोफेसर डॉक्टर रेणु जैन के नाम का आदेश जारी किया गया। दरअसल यूनिवर्सिटी के लिए कुलपति बननेके लिए हमेशा ही लंबे कयास चलते हैं खूब नाम भी दोडाए राय जाते हैं , पर राजभवन की ओर से जो आदेश जारी होता है वह कहीं न कहीं तमाम कयासों को विराम लगाता ही है, ऐसा ही इस बार भी हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved