डेस्क। कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में अब देश को एक और हथियार मिलने जा रहा है. सोमवार को डॉ. रेड्डी (Dr. reddys) ने ट्वीट कर 2-DG के लॉन्च की घोषणा कर दी है. रेड्डी ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि कंपनी शुरुआती हफ्तों में भारत के प्रमुख सरकारी और निजी अस्पतालों को इसकी आपूर्ति करेगी.
डॉ रेड्डीज द्वारा निर्मित 2-DG की शुद्धता 99.5 प्रतिशत है और इसे ब्रांड के तहत व्यावसायिक रूप से बेचा जा रहा है. एक पाउच का एमआरपी (MRP) 990 रुपये निर्धारित किया गया है, सब्सिडी के साथ सरकारी संस्थानों को दी जाने वाली दर है. उन्होंने इसकी कीमत को लेकर पहले भी बयान जारी किया था कि इसकी कीमत ऐसी रखी जाएगी जो सबकी पहुंच में हो. 2DG को इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेज (INMAS) द्वारा विकसित किया गया था, जो कि की एक लेबोरेट्री है.
Dr. Reddy’s announces the commercial launch of 2DG™. Know more: https://t.co/mrrKxbKxQ8#COVID19 #2DG #DrReddys pic.twitter.com/K8RozCVtNj
— Dr. Reddy’s (@drreddys) June 28, 2021
DRDO ने बनाई है 2-DG दवा
17 मई 2021 को महामारी से जंग में बड़ी सफलता हासिल करते हुए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से Dr. Reddys Laboratories के साथ मिलकर विकसित कोरोना की दवा 2-DG को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी गई थी. Dr. reddys की तरफ से कहा गया था कि 2DG Drug अभी लॉन्च नहीं हुई है. इस दवा के जून तक बाजार में आने की संभावना है.
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने कहा कि उन्हें हैदराबाद में डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr. Reddy’s Laboratories) के साथ काम करके खुशी मिली. उन्होंने कहा कि डीआरडीओ कोरोना की लड़ाई में लगातार योगदान दे रहा है.
कीमत- डॉ. रेड्डी (Dr. reddys) ने बताया कि दवाई के एक सैशे की कीमत 990 रुपए होगी. इसे बाजार में 2-DGTM के नाम से बेचा जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved