जबलपुर। विश्व संवाद केंद्र जबलपुर में शाश्वत हिन्दू गर्जना पंचांग का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मानण् सह सरकार्यवाह डॉ मनमोहन जी वैद्य जी ने किया। इस अवसर पर डॉ मनमोहन जी वैद्य ने कहा कि शाश्वत हिन्दू गर्जना यह जागरण पत्रिका है, जागरण का अर्थ एकता का भाव जगाना, जागरण मतलब राष्ट्र के लिए कटिबद्ध होना। जागरण अध्यात्मिक अध्यात्मिकता के साथ चिंतन कर संस्कृति का प्रभाव अध्यात्मिक गतिविधियों से जागरण का प्रभाव चलता रहे, अपने आचरण से धर्म की रक्षा करना एवं पहचान करना।
कार्यक्रम में जागरण पत्रिका के संपादक डॉ किशन कछवाहा, विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष डॉ गोविंद प्रसाद मिश्र, सचिव श्रीनिवास राव, कार्यकरणीय अध्यक्ष प्रशांत पॉल, प्रांत प्रचारक प्रवीण गुप्ता, जागरण पत्रिका प्रमुख विश्वजीत, प्रांत प्रचार प्रमुख विनोद दिनेश्वर, सह प्रचार प्रमुख शिवनारायण पटेल, चन्द्रशेखर पचौरी, नूपुर निखिल देशकर एवं अनेक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved