– डॉ. हेडगेवार की कर्मस्थली पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सोमवार को बालाघाट जिले के रामपायली (Rampayali) स्थित डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार (Dr Keshav Baliram Hedgewar) के पूर्व निवास स्थान एवं कर्मस्थली पहुंचे। यहां उन्होंने डॉक्टर हेडगेवार द्वारा किए हुए कार्यों एवं क्रांतिकारी गतिविधियों (Actions and Revolutionary Activities) की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने संस्कृति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को डॉक्टर हेडगेवार की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इस मौके पर डॉ. हेडगेवार का स्मारक बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारा सौभाग्य है कि रामपायली की इस पवित्र धरती में जहां से परम पूज्य डॉक्टर हेडगेवार जी ने क्रांतिकारी गतिविधियों का संचालन किया था, वहां आने का अवसर मिला। उन्होंने अनेक क्रांतिकारी गतिविधियां यहां से संचालित की। उनके काका श्रद्धेय आबाजी हेडगेवार यहां रहा करते थे।
उन्होंने कहा कि हमने यह सोचा है कि जहां उन्होंने क्रांतिकारी गतिविधियां संचालित की तथा योजनाएं भी बनाईं, तथा अंग्रेजी शासन को उखाड़ फेंकने का शंखनाद किया, वहां उनकी स्मृति में एक ऐसा स्मारक हो जो सबको देशभक्ति की प्रेरणा देता रहे। डॉक्टर हेडगेवार की स्मृतियों, कार्यों एवं उनकी प्रेरणा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए स्मारक बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भगवान श्रीराम के चरणों से धन्य रामपायली की पवित्र धरती पर पहुंचकर अपने अग्रज, परमपूज्य डॉ. बलिराम हेडगेवार जी को नमन् करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने मां भारती की परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए यहां से क्रांतिकारी गतिविधियों को संचालित किया था। दिव्यात्मा को प्रणाम! आज प्रारंभिक रूप से इस पवित्र रामपायली में जहां प्रभु श्रीराम की कृपा रही है, वह सारे स्थान देखे हैं। अब प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर इस दिशा में आगे बढ़ने की योजना बनाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संघ से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों से सौजन्य मुलाक़ात भी की।
मुख्यमंत्री चौहान को बालाघाट ज़िले के फ़ाइन आर्ट्स के गोल्ड मेडलिस्ट कलाकार सुनील मरावी ने स्व-निर्मित डॉक्टर हेगड़ेवार का छाया-चित्र भेट किया। इस मौके पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर नानो कावरे, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, विधायक एवं खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, स्थानीय जन-प्रतिनिधि, अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने रामपायली के बालाजी मंदिर में की पूजा अर्चना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बालाघाट ज़िले के रामपायली में प्रसिद्ध बालाजी मंदिर में पूजन-अर्चन की। मंदिर परिसर की परिक्रमा करते हुए मंदिर की ऐतिहासिकता के बारे में जाना।
बताया जाता है कि भगवान श्री राम वनवास के दौरान रामपायली से होकर गुजरे थे। उनके चरण इस स्थान पर पड़े थे। इस कारण इसे रामपायली नाम से जाना जाता है। रामपायली में चंदन नदी के किनारे भगवान राम का प्राचीन मंदिर है और इस स्थान पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। रामपायली में दीपावली के बाद कार्तिक मेला भी लगता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved