• img-fluid

    डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कब से मिलने लगेगी वैक्सीन

  • November 20, 2020
     


    नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि 2021 की शुरुआत में कोविड वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसके लिए केंद्र सरकार ने अभी से तैयारी करते हुए राज्य सरकारों को गाइडलाइन प्रदान करने के साथ ट्रेनिंग देने का कार्य शुरू कर दिया है। इससे जल्द ही सभी देशवासियों को वैक्सीन लगाकर कोरोना को खत्म किया जा सकेगा।

    रोहतक का पीजीआईएमएस, हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व कुलपति डॉ. ओपी कालरा के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रहा है। इसी का परिणाम है कि वह संस्थान के न्यू ओटी कम आईसीयू कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन कर रहे हैं। यहां किसी बडे़ निजी अस्पतालों की तरह उच्च गुणवत्ता की नवीनतम मशीनरी व उपकरण से उपचार होगा।

    केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को ऑनलाइन माध्यम से पीजीआईएमएस में बने न्यू ओटी कम आईसीयू कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार रखे। उन्होंने बटन दबाकर इस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पीजीआईएमएस का जन्म 1960 में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के रूप में हुआ था और तभी से होनहार छात्र इसमें दाखिल लेने के लिए उत्सुक रहते थे। आज भी टॉपर छात्रों की यह कॉलेज पसंद है। वे कुलपति डॉ. ओपी कालरा को पिछले करीब 25 सालों से जानते हैं, वे चिकित्सक होने के साथ-साथ एक अच्छे प्रशासक भी हैं।

    उन्होंने कहा कि वे जब भी इस प्रकार के कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो वे भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को जरूर याद करते हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र की उन्नति के लिए कदम उठाए और कहा था कि वे देश के अस्पतालों को एम्स की तरह बनाना चाहते हैं। उनके सपने को आगे बढ़ाते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे हर प्रांत को एक एम्स देंगे।

    रेवाड़ी जिले में एक नया एम्स बनने वाला है। डिजिटल हेल्थ मिशन छह राज्यों में शुरू हो गया है और वे चाहते हैं कि हरियाणा इसमें पहल करे और अन्य के लिए एक उदाहरण बने। उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड केयर सेंटर की बहुत जरूरत है और उस पर कार्य होना चाहिए। डॉ. हर्षवर्धन ने सभी से अपील करते हुए कहा कि नाक और मुंह को अच्छी तरह से मास्क से ढक कर रखें, घर में एक साथ बैठकर खाना ना खाएं।

    वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सभी को छठ पर्व की बधाई देते हुए कहा कि वे देश के लोगों के कल्याण की प्रार्थना करते हैं। देश में करोड़ों रुपये से कई अस्पतालों के अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है। पीजीआईएमएस के आईसीयू कॉम्प्लेक्स से हरियाणा के अलावा आसपास के राज्यों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

     

    Share:

    देश में अबतक 24 घंटे में आए 46 हजार नए कोरोना मामले

    Fri Nov 20 , 2020
    नई दिल्ली । भारत (BHARAT) में कोरोना (corona ) संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 90 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 45,882 नए संक्रमित (new corona cases) मरीज आए हैं. वहीं 584 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved