img-fluid

डॉ. हर्षमीत अरोड़ा को विश्वरत्न सम्मान से सम्मानित किया गया

May 03, 2024


दिल्ली की विख्यात डाइटिशियन डॉक्टर हर्षमीत अरोड़ा (Dr Harshmeet Arora) को हाल ही में वथीर्वैलनेस फाउंडेशन (Vathiravelling Foundation) की तरफ से 28 अप्रैल को विश्वरत्न (Vishwaratna) सम्मान से सम्मानित (Respected) किया गया। आपको बता दें कि वैसे हर्षमीत अरोड़ा को काफी अस्पतालों (Hospitals) और संस्थाओं से उनके कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।

हाल ही में आयोजित हुए वर्थीवैलनेस फाउंडेशन के सम्मान समारोह में उनके कार्यों के लिए उन्हें विश्वरत्न सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि डॉक्टर हर्षमीत अरोड़ा डाइटिशियन होने के साथ-साथ न्यूट्रिशन और साइकोलॉजिस्ट भी है जो दिल्ली में ही नहीं बल्कि देशविदेश में भी हेल्दी ग्रेसफुल लाइफस्टाइल की सहायता से अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

डॉ. हर्षमीत अरोड़ा का कहना है कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइयां क्यों ना आए हमें अपने लक्ष्य की और बढ़ते रहना चाहिए, क्योंकि लक्ष्य अगर आपका उचित है तो आपको कामयाबी जरूर मिलेगी बस आपको निस्वार्थ भाव से उसके लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा।

हर्षमीत अरोड़ा का जन्म 16 जनवरी 1991 में हुआ। उन्होंने अपनी MSc in Nutritionist and Dietetics, University of Delhi (DU) से पूरी की।

हर्षमीत ने दिल्ली के बड़े-बड़े हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं प्रदान की, जिसके बाद उन्होंने हेल्दी ग्रेसफुल लाइफस्टाइल नाम से वेटलॉस कंपनी का शुभारंभ किया और वर्तमान में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

हर्षमीत अरोड़ा ने अपनी सेवाएं काफी बॉलीवुड और टीवी आर्टिस्ट को भी दी है और उनके कार्य की प्रशंसा उन सभी ने की। हर्षमीत सिर्फ भारत देश में ही नहीं अपितु वल्र्ड वाइड अपनी सेवा दे रही हैं। हाल ही में उन्हें अपने कार्यों के लिए एक मैगजीन में भी जोड़ा गया है भारत देश के बेस्ट डाइटिशियन में हर्षमीत अरोड़ा का नाम है।

Share:

पंजाबी सिनेमा मिया बीवी राजी तो क्या करेंगे पाजी, के साथ हंसी के दंगल के लिए तैयार

Fri May 3 , 2024
पंजाबी सिनेमा (Punjabi cinema)  विविध रुचि और शैलियों को पूरा करते हुए ऊपर की ओर बढ़ रहा है। इस रोमांचक परिदृश्य के बीच, एक नई पेशकश पूरे क्षेत्र के दर्शकों को हंसाने का वादा करती है। डॉ. अनिल के मेहता (Dr. Anil K Mehta) द्वारा निर्मित मियां बीवी राजी तो क्या करेंगे पाजी; (Miya Biwi […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved