• img-fluid

    Dr. Harsh Vardhan का दावा-साल के अंत तक सभी वयस्‍कों को लग जाएगी कोरोना वैक्‍सीन

  • May 20, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना(Corona) को काबू में करने के लिए सरकार (Government)पूरे एक्‍शन में है। उसे उम्‍मीद है कि साल के अंत तक देश के सभी वयस्‍कों को टीका लगा दिया जाएगा। वैक्‍सीन (Vaccine) की उपलब्‍धता में कोई कमी नहीं होगी। जांच बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा। हालांकि, छोटे राज्‍यों में कोरोना (Corona) के मामलों में वृद्धि से चिंता बढ़ी है।
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Union Health Minister Harsh Vardhan) ने कहा कि भारत(India) इस साल के अंत तक एंटी-कोविड-19 वैक्‍सीन (Anti-covid-19 vaccine) की 267 करोड़ डोज(267 crores dose) हासिल कर लेगा। वह इस स्थिति में होगा कि कम से कम देश की पूरी वयस्क आबादी को यह वैक्‍सीन मिल जाए। आधिकारिक बयान के अनुसार, वैक्‍सीन की 51 करोड़ डोज जुलाई तक और 216 करोड़ अन्य डोज अगस्त और दिसंबर के बीच में उपलब्ध होंगी।
    उन्होंने राज्यों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का पूरी तरह टीकाकरण हो क्योंकि वे संवेदनशील श्रेणी से जुड़े लोग हैं।



    हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रधान सचिवों/अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ बातचीत की। इसमें उन्‍होंने कहा, ‘अगस्त से दिसंबर 2021 के बीच भारत 216 करोड़ खुराक हासिल कर लेगा। जबकि इस साल एक जुलाई तक 51 करोड़ खुराक हासिल कर ली जाएंगी।’
    स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार, हर्षवर्धन ने कहा कि साल के अंत तक देश इस स्थिति में होगा कि कम से कम अपनी वयस्क आबादी का टीकाकरण कर ले। पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में संक्रमण के दैनिक और मौत के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। संक्रमण दर भी बढ़ रही है। इससे चिंता बढ़ी है।
    हर्षवर्धन ने कहा कि अब छोटे राज्यों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। इसे लेकर सतर्क होने की जरूरत है। इस दौरान, उन्होंने महामारी की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों को भी रेखांकित किया।
    बयान में उनके हवाले से कहा गया, ‘हमने अपनी क्षमता में वृद्धि कर इसे हर रोज 25 लाख लोगों की जांच तक कर लिया है। कल भारत ने एक दिन में ऐतिहासिक रूप से पहली बार 20 लाख से अधिक लोगों की जांच की। यह एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी है।’
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने शहरों के आसपास के इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में जांच केंद्रों को मजबूत करने पर जोर दिया। कोविड रोधी टीकाकरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत 18 करोड़ से अधिक खुराक दिए जाने के साथ ही हाल में एक और उपलब्धि प्राप्त कर चुका है।
    उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि राज्य सरकारों के पास अब भी टीके की एक करोड़ से अधिक खुराकों का भंडार है। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दोहराया कि जांच संख्या, खासकर आरटी-पीसीआर में वृद्धि की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र ऑक्सि‍जन की आपूर्ति और ब्‍लैक फंगस रोधी दवाओं को लेकर भी राज्यों की मदद कर रहा है।

    Share:

    MP: रिटायर्ड वैज्ञानिक का दावा, 25 साल पहले तैयार की गयी थी DRDO की 2 डीजी दवा

    Thu May 20 , 2021
    ग्वालियर । देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Health Minister Dr. Harsh Vardhan) ने कोरोना (Corona) महामारी से बचाव के लिए जो “2 डीजी ऑक्सी डी ग्लूकोस” दवा लॉन्च की है, इस दवा को ग्वालियर के डीआरडीई लैब (DRDE Lab) में लगभग 25 साल पहले ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved