उदयपुर । डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी (Dr. Chandresh Kumar Chhatlani) अटल रत्न सम्मान – 2023 से (With Atal Ratna Award – 2023) विभूषित किए गए (Honored) । हरियाणा की जैमिनी अकादमी द्वारा विश्व भाषा अकादमी (रजि) भारत की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को अटल रत्न सम्मान – 2023 से विभूषित किया गया । यह सम्मान उन्हें लघुकथा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों हेतु ऑनलाइन प्रदान किया गया।
डॉ. छतलानी जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर में कार्यरत हैं। साहित्य की विभिन्न विधाओं में लेखन, सम्पादन व शोध कार्य कर रहे चंद्रेश को कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। उनकी लघुकथाओं की पुस्तकें भी सम्मानित हुई हैं। विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहाकि बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. छतलानी ने शिक्षण, शोध, सरकारी काउंसिल से डीलिंग, सॉफ्टवेयर व वेबसाइट डवलपमेंट, लेखन, सम्पादन, समीक्षा आदि कार्यों को संपादित किया है।
विश्व भाषा अकादमी के राष्ट्रीय चेयरमैन मुकेश शर्मा ने कहा कि डॉ. छतलानी ने साहित्य की दुनिया में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। वे अपनी लघुकथाओं व कविताओं द्वारा न केवल साहित्य की उन्नति वरन समाज को मार्गदर्शन भी दे रहे हैं। छतलानी की 13 पुस्तकें, 10 मोनोग्राफ प्रकाशित हो चुके हैं और 8 पुस्तकों का उन्होंने सम्पादन किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved