नई दिल्ली। पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी (President of Pakistan Dr. Arif Alvi) पर अपने निजी हितों के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप (allegations of abusing his position) लग रहे हैं. डॉ. आरिफ अल्वी (Dr. Arif Alvi) पर अपने पद का इस्तेमाल अपने पारिवारिक व्यवसाय को लाभ पहुंचाने के लिए किए जाने के आरोप लग रहे हैं. डॉ. आरिफ अल्वी (Dr. Arif Alvi) ट्विटर पर अपने बेटे को विदेशी निवेश लाने के लिए बधाई देने के बाद इस विवाद में घिर गए हैं.
2018 तक डेंटिस्ट के तौर पर किया काम
अल्वी डेंटल राष्ट्रपति के बेटे द्वारा संचालित एक प्राइवेट डेंटल क्लीनिक बिजनेस है, जहां से 2018 में राष्ट्रपति नियुक्त होने के बाद डॉ. आरिफ अल्वी ने इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, क्लीनिक की वेबसाइट अभी भी राष्ट्रपति को एक डेंटिस्ट और ‘हमारी टीम’ के हिस्से के रूप में रखा गया है. जियो न्यूज के मुताबिक, कराची के एक वरिष्ठ वकील ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह हितों के टकराव के बुनियादी सिद्धांतों का घोर उल्लंघन है. इसके अलावा, गवर्नर हाउस का उपयोग और राष्ट्रपति की उपस्थिति राज्य के संसाधनों का अवैध उपयोग और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो अध्यादेश, 1999, धारा 9 (ए) (4) के तहत एक अपराध है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved