• img-fluid

    बेटे के प्‍यार में फंसे पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी, ट्वीट को लेकर उठ रहे सवाल

  • December 01, 2021

    नई दिल्ली। पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी (President of Pakistan Dr. Arif Alvi) पर अपने निजी हितों के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप (allegations of abusing his position) लग रहे हैं. डॉ. आरिफ अल्वी (Dr. Arif Alvi) पर अपने पद का इस्तेमाल अपने पारिवारिक व्यवसाय को लाभ पहुंचाने के लिए किए जाने के आरोप लग रहे हैं. डॉ. आरिफ अल्वी (Dr. Arif Alvi) ट्विटर पर अपने बेटे को विदेशी निवेश लाने के लिए बधाई देने के बाद इस विवाद में घिर गए हैं.


    खबरों के अनुसार, पाकिस्तान के राष्ट्रपति के बेटे, डॉ अवाब अल्वी(Dr. Awab Alvi) ने हाल ही में ट्विटर (Twitter) पर यह घोषणा की है कि उनके पारिवारिक व्यवसाय, अल्वी डेंटल (Alvi Dental) ने ब्रिंगिंग स्माइल्स यूएसए (Bringing Smiles USA) के साथ एक एमओयू साइन किया है. अल्वी ने लिखा कि समझौते के तहत दोनों कंपनियां पाकिस्तान में सस्ती डेंटल केयर की सुविधा देने के लिए डेंटल क्लीनिक की एक चेन खोल रही हैं. एमओयू पर साइन की तस्वीर के बाद से पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर इस मामले की व्यापक रूप से चर्चा हो रही है, जिसमें राष्ट्रपति की उपस्थिति दिखाई दे रही है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति द्वारा अपने पारिवारिक व्यवसाय को लाभ पहुंचाने के लिए अपने आधिकारिक पद का उपयोग करने के बारे में सवाल उठाए जा रहे हैं, जबकि अन्य ने तर्क दिया कि यह केवल एक पारिवारिक दायित्व था.

    2018 तक डेंटिस्ट के तौर पर किया काम
    अल्वी डेंटल राष्ट्रपति के बेटे द्वारा संचालित एक प्राइवेट डेंटल क्लीनिक बिजनेस है, जहां से 2018 में राष्ट्रपति नियुक्त होने के बाद डॉ. आरिफ अल्वी ने इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, क्लीनिक की वेबसाइट अभी भी राष्ट्रपति को एक डेंटिस्ट और ‘हमारी टीम’ के हिस्से के रूप में रखा गया है. जियो न्यूज के मुताबिक, कराची के एक वरिष्ठ वकील ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह हितों के टकराव के बुनियादी सिद्धांतों का घोर उल्लंघन है. इसके अलावा, गवर्नर हाउस का उपयोग और राष्ट्रपति की उपस्थिति राज्य के संसाधनों का अवैध उपयोग और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो अध्यादेश, 1999, धारा 9 (ए) (4) के तहत एक अपराध है.

    Share:

    Facebook-Jiffy deal:तीन हजार करोड़ की कंपनी वापस जिफी को बेचनी होगी

    Wed Dec 1 , 2021
    लंदन। ब्रिटेन में सीएमए (CMA in UK) ने फेसबुक-जिफी डील (Facebook-Jiffy deal) को सोशल मीडिया कंपनियों के बीच खुली प्रतियोगिता (Competition) व ऑनलाइन विज्ञापनों में तकनीकी इनोवेशन को नुकसान पहुंचाने वाला करार दिया। जिफी ऑनलाइन जिफ व एनिमेटेड फोटो शेयर करने वाला प्लेटफॉर्म है। इसके जरिए फेसबुक इंस्टाग्राम (Facebook Instagram) पर कमेंट के दौरान यूजर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved