img-fluid

डिवाइडर पर चढ़ी डीपीएस की स्कूल बस – ड्राइवर भागा

July 13, 2022

  • पूर्व में भी बायपास पर हो चुका है हादसा, गनीमत रही कि इस बार बस में कोई बच्चे नहीं थे

इंदौर। एक बार फिर डीपीएस स्कूल की बस दुर्घटना का शिकार होते-होते बची। गनीमत रही कि इस बार बस में बच्चे नहीं थे। बायपास पर कनाडिय़ा रोड पर स्कूल की बस डिवाइडर पर चढ़ गई और हादसे के बाद ड्राइवर बस छोडक़र भाग गया।
कुछ समय पूर्व बायपास पर ही डीपीएस स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें ड्राइवर सहित चार बच्चों की मौत हो गई और कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए।


उस दौरान स्कूल के पूर्व प्राचार्य तक को गिरफ्तार किया गया था, जिसको लेकर हल्ला भी मचा। मगर ड्राइवरों की लापरवाही कम नहीं हुई। पहले की तरह इस बार भी डीपीएस स्कूल की बस कनाडिय़ा बायपास क्षेत्र में ही डिवाइडर पर आज सुबह चढ़ गई। हालांकि हादसे के वक्त बस खाली थी। यानी कोई बच्चे नहीं थे। स्कूल से निकलकर बस बच्चों को लेने ही रवाना हुई थी। ड्राइवर ने अचानक ब्रैक लगाया और बस डिवाइडर पर चढ़ गई और वहां लगे बिजली के खम्भे को भी क्षतिग्रस्त किया और पेड़ से भी टकराई। दुर्घटना के बाद ड्राइवर बस छोडक़र भाग गया और प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कनाडिय़ा पुलिस पहुंची और क्रेन बुलाकर बस को हटवाया।

Share:

इंदौर में हर माह वाहनों के 17 हजार चालान बनाए जाना अनिवार्य

Wed Jul 13 , 2022
ऐसे सुधारेंगे इंदौर का ट्रैफिक, चालान बनाने तक के लिए किराए की मशीनें भोपाल से आया तुगलकी आदेश, चालान बनाने की मशीन का किराया चुकाने के लिए एक मशीन से हर दिन 6 चालान बनाओ इंदौर। मुख्यमंत्री के सपनों का शहर… निगम चुनाव में ट्रैफिक सुधारने का वादा… और हकीकत यह है कि यातायात विभाग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved