• img-fluid

    इंदौर में DPS स्कूल की प्रिंसिपल की सड़क हादसे में मौत

  • January 16, 2023

    इंदौर। इंदौर (Indore) में हुए एक भीषण हादसे में डीपीएस की प्रिंसिपल (Principal of DPS) की मौत हो गई। उज्जैन के डीपीएस स्कूल (DPS School in Ujjain) की प्रिंसिपल रेखा (principal line) पति रेखा पति शशिधर पिल्लई (Husband Shashidhar Pillai) इंदौर के निपानिया क्षेत्र (nipania area) में रहती थी। उज्जैन के स्कूल में प्रिंसिपल के रूप में पदस्थ थी। वे काम के सिलसिले में उज्जैन से इंदौर अपडाउन (Indore Updown) करती थी। मक्सी रोड स्थित जयवंतपुरा गांव के पास सोमवार सुबह हादसा हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई। रोज की तरह सुबह करीब 8 बजे घर के लिए निकली और कार को ड्राइव कर रही थी इसी दौरान कार सड़क से नीचे उतर गई। वे गंभीर रूप से घायल हुई, स्थानीयवासियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।


    ड्राइवर का कहना है कि मैडम हर शनिवार को खुद कार ड्राइव करके कार इंदौर ले जाती थी और सोमवार को खुद ही ड्राइव कर स्कूल आती थी। इसीलिए सोमवार को भी वह सुबह अकेले आ रही थी। ड्राइवर का घर उज्जैन में है। डीपीसी स्कूल के डायरेक्टर माधुरी मिश्रा ने बताया कि जब उनके बारे में जानकारी मिली तो स्कूल स्टाफ और अन्य लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ। एक जनवरी को ही उन्हें प्रिंसिपल के पद से 5 साल पूरे हुए थे। वह गणित, अंग्रेजी और कई अन्य विषयों में बेहतर जानकार थी। जॉइनिंग के बाद दो साल तक उज्जैन में रहीं इसके बाद इंदौर में रहने लगी थी। तभी से अपडाउन कर रही थी उनका बेटा सिंगापुर में नौकरी करता है और पति रिटायर हो चुके हैं। वे नोएडा के डीपीएस में पदस्थ थीं।

    Share:

    हरियाणा: कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग, 2 लोगों की मौत, दो घायल

    Mon Jan 16 , 2023
    सिरसा: हरियाणा के सिरसा (Sirsa of Haryana) में सोमवार को कालावाली मंडी (Kalawali Mandi) में हुई फायरिंग दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल (government hospital) में भर्ती कराया गया है. सभी हमलावर (all attackers) कार में आए थे. पुलिस ने घटना की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved