एमपीआरडीसी द्वारा नियुक्त एजेंसी कर रही है सर्वे
इंदौर। बायपास (Bypass) के देवगुराडिय़ा जंक्शन (Devguradia Junction) से राघौगढ़ तक नेमावर रोड (Nemawar Road to Raghogarh) और सुपर कॉरिडोर जंक्शन (Super Corridor Junction) से देपालपुर (Depalpur) तक सडक़ चौड़ीकरण की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) अगले तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। दोनों सडक़ें फिलहाल टू लेन हैं, जिन्हें चौड़ा कर फोर लेन करने का सर्वे किया जा रहा है।
यह काम मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) को सौंपा गया है। जिन सडक़ों का चौड़ीकरण होना हैं, वे दोनों ही लगभग 28-28 किलोमीटर लंबी हैं। नेमावर रोड का जिम्मा फिलहाल नेशनल हाईवेज अथॉरिटी के पास है, लेकिन 2025 से मौजूदा 28 किमी रोड एमपीआरडीसी को हस्तांतरित हो जाएगा। एनएचएआई इंदौर के एमआर-10 जंक्शन से राघौगढ़ तक नया फोर लेन हाईवे बना रही है। इस वजह से वह नेमावर रोड का रखरखाव प्रदेश सरकार को सौंप देगी। इसी तरह सुपर कॉरिडोर के जंक्शन से देपालपुर तक सडक़ प्रदेश सरकार के पास ही है, लेकिन लंबे समय ग्रामीण और जनप्रतिनिधि इसके चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं। उनका तर्क है कि वर्तमान में इस सडक़ पर ट्रैफिक पहले की तुलना में कई गुना बढ़ गया है। लिहाजा इसका चौड़ीकरण जरूरी है।
नेमावर रोड पर लगेगा टोल टैक्स
सूत्रों ने बताया कि नेमावर रोड का जो हिस्सा एमपीआरडीसी चौड़ा करेगा, उसे टोल पर दिया जाएगा। उक्त रोड पर अच्छा ट्रैफिक भविष्य में भी बरकरार रहेगा। हालांकि, इस पर अधिकृत फैसला डीपीआर मिलने के बाद ही हो सकेगा। देपालपुर रोड चौड़ीकरण टोल टैक्स से करना है या प्रदेश सरकार खुद इस प्रोजेक्ट का खर्च उठाएगी, इसका निर्णय भी डीपीआर तैयार होने के बाद हो सकेंगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved