• img-fluid

    IAS-IPS के लिए 27 फरवरी को होगी DPC

  • December 29, 2022

    • नए साल में अफसरों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा

    भोपाल। मध्यप्रदेश में आईएएस-आईपीएस के लिए 27 फरवरी को डीपीसी होगी। प्रदेश के एसएएस-एसपीएस की आईएएस-आईपीएस पद के लिए डीपीसी होगी। संघ लोक सेवा आयोग ने कल की तारीख तय की है। डीपीसी के लिए संघ लोक सेवा आयोग की टीम भोपाल आएगी। पहले आईएएस के लिए उसके बाद आईपीएस के लिए बैठक होगी। इस बैठक में शामिल मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव दीप्ति गौड मुखर्जी, एसीएस स्तर के अधिकारी शामिल होंगे। डीपीसी के बाद नए साल में अफसरों को प्रमोशन का तोहफा मिल सकता है।
    केंद्र सरकार की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार चाहे तो दो साल की पदोन्नति के लिए डीपीसी एक साथ करा सकती है। बताया जाता है कि केन्द्र व राज्य सरकार के अधिकारियों की व्यस्तता के कारण वर्ष 2022 में डीपीसी नहीं हो रही है। एसएएस और एसपीएस अफसरों को आईएएस और आईपीएस बनाने के लिए डीपीसी दिसंबर 2022 में संभावित थी। पहले यह डीपीसी 10-15 दिसंबर के बीच होनी थी। बाद में यह माना गया कि डीपीसी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होगी। अब केंद्र सरकार ने डीपीसी इस साल कराने से साफ इनकार कर दिया है। राज्य सरकार ने इसी साल डीपीसी कराने के लिए प्रस्ताव भेजा था। केंद्र ने राज्य सरकार को लिखे पत्र में कहा कि डीपीसी 27 फरवरी को होगी। अगर सरकार चाहे तो एसएएस और एसपीएस के अफसरों को पदोन्नति देने के लिए दो साल की डीपीसी एक साथ करा सकती है। संभवत: यह पहला मौका है, जब 2022 में एसएएस और एसपीएस को पदोन्नति देने के लिए डीपीसी नहीं की गई है।


    आईएएस के लिए 57 अफसरों के नामों पर विचार
    पदोन्नति के लिए जिन अफसरों के नामों पर विचार किया जाना है उनमें विवेक सिंह, सुनील दुबे, राजेश जैन, प्रमोद शुक्ला, गोविंद सिंह नागेश, प्रताप नारायण यादव, सशोधन सिंह अनुराग सक्सेना, मल्लिका निगम नागर, अजीजा सरशार जफर, सपना सोलंकी, मंजूषा राय, संघमित्रा गौतम, संजना जैन, सुचिस्मिता सक्सेना, कीर्ति खुरासिया, जगदीश गोमे, दिशा प्रणय नागवंशी सहित 57 अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा। पदोन्नति के बाद अगले साल ही इनके पदोन्नत होकर आईएएस बनाए जाने के आदेश जारी किए जाएंगे।

    रापुसे से आईपीएस के लिए इन पर विचार
    राज्य पुलिस सेवा के दस अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत किया जाएगा। इसके लिए होने वाली डीपीसी में संघ लोक सेवा आयोग सदस्य और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के अलावा अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा, डीजीपी सुधीर सक्सेना शामिल होंगे। जिन अफसरों के नामों पर डीपीसी में विचार होगा उनमें प्रकाश चंद्र परिहार, विनोद कुमार सिंह,मनीष खत्री, राजेश त्रिपाठी, सुनील मेहता, वीरेन्द्र जैन, देवेन्द्र पाटीदार, रायसिंह नरबरिया, आरएस प्रजापति, सुंदर सिंह कनेश सहित तीन अफसर शामिल है। प्रकाश चंद्र परिहार के मामले में राज्य सरकार कोर्ट गई है इसलिए इनका नाम अटक सकता है।

    Share:

    भोपाल में खुला NIA का थाना

    Thu Dec 29 , 2022
    पूरे प्रदेश पर रखी जाएगी नजर भोपाल। मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का पहला थाना बन गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में औपचारिक रूप से अधिसूचना जारी कर दी है। इस थाने का कार्यक्षेत्र पूरा मध्यप्रदेश रहेगा। इस थाने की स्थापना से एनआईए और मध्यप्रदेश पुलिस को तालमेल बेहतर बनाने के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved