इन्दौर। देपालपुर के दो दर्जन गांवों में लंपी (Lumpy) बीमारी से गायों (Cow) की मौत (Death) का कहर बरकरार है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी (Administrative officers) गायों की मौत को झुठलाते (defy) हुए मौत के आंकड़े बताने में हिचकिचा रहे हैं, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों (angry villagers) की चिल्ला-पुकार के बाद कल एसडीएम रवि वर्मा सहित वेटरनरी (Veterinary) के डॉक्टर गांव में पहुंचे और संक्रमित (infected) गायों के अलग रहने की व्यवस्था करवाई।
टीके लगवाने के लिए युवा पीढ़ी आगे आई
महामारी से बचाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी गांव-गांव में जाकर गायों को टीके लगा रहे हैं, जिसमें गांव की युवा पीढ़ी आगे आकर डॉक्टरों के साथ टीके लगवाने में सहयोग कर रही है। देपालपुर, बेटमा, सांवेर, महू सहित इंदौर के कई गांवों में भी यह महामारी आ गई है। गांव के बुजुर्ग लोग टीके से ज्यादा घरेलू इलाज पर भी जोर देने लगे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved