• img-fluid

    दर्जनभर गायें मरी, 2 बतलाई

  • September 23, 2022
    • लम्पी के साथ ही प्रशासन को भी है झूठ बोलने की बीमारी, 80 से अधिक गायें अभी भी चपेट में

    इन्दौर। देपालपुर के दो दर्जन गांवों में लंपी (Lumpy)  बीमारी से गायों (Cow) की मौत (Death) का कहर बरकरार है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी (Administrative officers) गायों की मौत को झुठलाते (defy) हुए मौत के आंकड़े बताने में हिचकिचा रहे हैं, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों (angry villagers) की चिल्ला-पुकार के बाद कल एसडीएम रवि वर्मा सहित वेटरनरी (Veterinary) के डॉक्टर गांव में पहुंचे और संक्रमित (infected) गायों के अलग रहने की व्यवस्था करवाई।



    देपालपुर के सेमदा सहित दो दर्जन गांवों में इस महामारी से हाहाकार मचा हुआ है। दो दिन पहले भी सेमदा गांव में २ दर्जन गायों की मौत हो गई, जबकि प्रशासनिक अधिकारी मात्र दो गायों की मौत की पुष्टि कर रहे हैं। ग्रामीण जब उन्हें 1-1 गाय की हुई मौत गिनाने लगे तो कहने लगे कि दूसरी गाय बूढ़ी हो गई थी, इसलिए दम तोड़ दिया। इसके अलावा इसी क्षेत्र के पीपल्या, करवसा, विजयपुर, गिरोता और खटवारी सहित अन्य गांवों में लगभग 80 से अधिक गाय संक्रमण की चपेट में हैं। महामारी बढऩे से ग्रामीणजन बेहद डरे हुए हैं। उधर, बेटमा सहित सांवेर के मांगलिया, शिप्रा, बूढ़ी बरलाई सहित अन्य गांवों में भी बड़ी संख्या में गायें इस महामारी की चपेट में आ गई हैं।

    टीके लगवाने के लिए युवा पीढ़ी आगे आई

    महामारी से बचाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी गांव-गांव में जाकर गायों को टीके लगा रहे हैं, जिसमें गांव की युवा पीढ़ी आगे आकर डॉक्टरों के साथ टीके लगवाने में सहयोग कर रही है। देपालपुर, बेटमा, सांवेर, महू सहित इंदौर के कई गांवों में भी यह महामारी आ गई है। गांव के बुजुर्ग लोग टीके से ज्यादा घरेलू इलाज पर भी जोर देने लगे हैं।

    Share:

    6 अक्टूबर को इंदौर के बुजुर्ग नि:शुल्क जाएंगे तिरुपति यात्रा पर

    Fri Sep 23 , 2022
    26 सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन, महू से रवाना होगी ट्रेन इन्दौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत इंदौर के महू स्टेशन से यात्रा रवाना होगी। यात्रा का सभी खर्च राज्य शासन द्वारा उठाया जाएगा। 6 अक्टूबर को इंदौर से तिरुपति के लिये यात्रा रवाना होगी और 11 अक्टूबर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved