• img-fluid

    WhatsApp के जरिए ऐसे डाउनलोड करें COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट, यहां जानें तरीका

    August 07, 2021

    डेस्‍क। अगर देश-विदेश (Desh-Videsh) कहीं भी घूमने जाना चाहते हैं तो COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) आजकल एक बहुत जरूरी चीज हो गई है. अब तक COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड (download) करने के दो तरीके थे- पहला CoWIN पोर्टल (CoWin Portal) और दूसरा आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App).

    अब भारत सरकार (Indian government) ने WhatsApp के साथ साझेदारी की है. ताकि वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना और भी आसान हो सके. अब आप MyGov कोरोना हेल्पडेस्क WhatsApp चैटबॉट डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी घोषणा सरकार ने पिछले साल की शुरुआत में की थी.

    WhahtsApp के जरिए COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका यहां जानें.

    • इसके लिए पहले आपको MyGov कोरोना हेल्पडेस्क WhatsApp नंबर अपने स्मार्टफोन में सेव करना होगा. ये नंबर 9013151515 है.
    • नंबर सेव हो जाने के बाद वॉट्सऐप ऐप ओपन करें.
    • इसके बाद चैट लिस्ट में जाकर कॉन्टैक्ट को सर्च करें.
    • मिल जाने के बाद चैट को ओपन करें और यहां डाउनलोड सर्टिफिकेट टाइप करें.
    • इसके बाद वॉट्सऐप चैटबॉट आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सिक्स डिजिट OTP सेंड करेगा.
    • इसके बाद चैटबॉट आपको वॉट्सऐप पर COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट सेंड करेगा. यहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
    • अगर आपको यहां वॉट्सऐप में एरर दिखाई दे तो आप पहले की तरह CoWIN पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप का भी रुख कर सकते हैं.

    Share:

    पंजाब में युवा अकाली दल के नेता की गोली मारकर हत्या

    Sat Aug 7 , 2021
    चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) में शनिवार को यूथ अकाली दल के नेता (Youth Akali Dal leader) विक्की मिद्दुखेरा (Vicky Middukhera) की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई। पुलिस ने अपराध के परिणामस्वरूप गैंगवार की प्रबल संभावना से इनकार नहीं किया है। सेक्टर 71 में चार हथियारबंद लोगों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved