डेस्क। अगर देश-विदेश (Desh-Videsh) कहीं भी घूमने जाना चाहते हैं तो COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) आजकल एक बहुत जरूरी चीज हो गई है. अब तक COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड (download) करने के दो तरीके थे- पहला CoWIN पोर्टल (CoWin Portal) और दूसरा आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App).
अब भारत सरकार (Indian government) ने WhatsApp के साथ साझेदारी की है. ताकि वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना और भी आसान हो सके. अब आप MyGov कोरोना हेल्पडेस्क WhatsApp चैटबॉट डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी घोषणा सरकार ने पिछले साल की शुरुआत में की थी.
WhahtsApp के जरिए COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका यहां जानें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved