• img-fluid

    मस्क के साथ डील पर संशय बरकरार, फिर भी रोज 10 लाख ‘अकाउंट’ डिलीट कर रहा ट्विटर

  • July 08, 2022


    नई दिल्ली: तकनीक की दुनिया में ट्विटर और एलन मस्क के बीच हुई बिजनेस डील ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. एक बार फिर यह बिजनेस डील सुर्खियों में है. दरअसल एलन मस्क लगातार ट्विटर पर बॉट अकाउन्ट (फेक अकाउन्ट) शेयर कर रहे हैं. वहीं ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को सोशल मीडिया के शेयरों में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, जिसने 44 बिलियन डॉलर की डील की संभावनाओं के बारे में अनिश्चितता पैदा कर दिया है.

    वाशिंगटन पोस्ट की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक मस्क की टीम ने कहा कि ट्विटर स्पैम खातों पर अपने आंकड़ों को वेरीफाई नहीं कर सका है. इसके बाद सौदा खतरे में पड़ गया है. फिलहाल डील पर चर्चा ‘बंद’ हो गई है. इस मामले से जुड़े लोगों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्ला प्रमुख द्वारा दखल ने इस बिजनेस डील को गंभीर खतरे में डाल दिया है.

    वहीं ब्लूमबर्ग द्वारा की गई एक रिपोर्ट के बाद इस डील को लेकर मार्केट में फिर हलचल पैदा हो गई है, जिसके बाद ट्विटर के प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा कि ट्विटर ने डील के समझौते की शर्तों के अनुसार लेन-देन को पूरा करने के लिए मस्क के साथ जानकारी साझा करना जारी रखा है और जारी रखेगा. उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह समझौता सभी शेयरधारकों के हित में है. हम डील को बंद करने और सहमत मूल्य और शर्तों पर विलय समझौते को लागू करने का इरादा रखते हैं.’


    गौरतलब है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के बयानों से इस साल की शुरुआत से ही ट्विटर के शेयर की कीमतों में गिरावट आई है. वहीं इंटरनल डाटा एक्सेस दिए जाने के बावजूद भी मस्क की टीम माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर बॉट अकाउन्ट का सटीक आंकड़ा नहीं दे पाई है.

    रोजाना 10 लाख स्पैम अकाउंट डिलीट कर रहा ट्विटर
    डील पर अनिश्चितता की अटकलों के बीच ट्विटर ने कहा है कि वह रोजाना 10 लाख स्पैम अकाउन्ट हटा रहा है. इससे पहले मस्क ने धमकी दी थी कि अगर यह साबित नहीं होता है कि ट्विटर के कुल यूजर्स में से 5 प्रतिशत से कम स्पैम अकाउन्ट हैं तो वह यह डील वापस ले लेंगे. अमेरिकी सिक्योरिटी और एक्सचेंज कमीशन के अनुमानों के मुताबिक ट्विटर वर्षों से बॉट अकाउन्ट के आंकड़ों का जिक्र कर रहा है. हालांकि, कमीशन ने यह डिस्कलेमर भी दिया है कि यह संख्या अनुमान से अधिक हो सकती है.

    Share:

    Alia Bhatt की शादी में गुस्से में आकर Mahesh Bhatt ने कह दी थी ये बात

    Fri Jul 8 , 2022
    मुंबई: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने 14 अप्रैल 2022 को परिवार और कुछ खास दोस्तों के बीच एक-दूसरे को अपना हमसफर बना लिया. अपनी लव स्टोरी और शादी को लेकर अब तक चुप्पी साधे रखने वालीं आलिया ने ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन (Koffee With Karan 7) में आकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved