• img-fluid

    हमास लीडर याह्या सिनवार की मौत पर संशय, इजरायली अखबार ने किया जिंदा होने का दावा

  • October 10, 2024

    बेरुत। हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत के बाद हिज्बुल्लाह (Hezbollah) ने सोमवार को पहली बार इजरायल (Israel) पर पलटवार किया. हिज्बुल्लाह (Hezbollah) ने इजरायल (Israel) के शहर हाईफा (City Haifa) पर सौ ज्यादा मिसाइल (Hundreds more Missiles fired) दागीं. इसके बाद इजरायल भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है. लेबनान हो या फिर गाजा सभी जगह इजरायल के हमले जारी हैं. इसी दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है।


    इजरायली अखबार का दावा
    इजरायल के ही एक अखबार द येरूशलम पोस्ट ने हमास नेता याह्या सिनवार (Hamas leader Yahya Sinwar) के जिंदा होने का दावा किया है और ये भी कहा है कि उसने खुफिया तरीके से कतर से संपर्क साधा है. द येरूशलम पोस्ट की खबर सामने आते ही हमास नेता याह्या सिनवार को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. इंटरनेट पर भी उसके जिंदा होने की बातें तैरने लगी।

    द येरूशलम पोस्ट का बड़ा दावा
    क्या हमास का लीडर याह्या सिनवार अब भी जिंदा है? वो याह्या सिनवार जिसके बारे में ये कहा गया था कि वो इजरायली हवाई हमले में 21 सितंबर को ही मारा गया था. ये सवाल इसलिए क्योंकि सिनवार के मौत के दावों के बीच अब खुद इजरायल के ही एक अखबार द येरूशलम पोस्ट ने याह्या सिनवार के जिंदा होने का दावा किया है और ये भी कहा है कि उसने खुफिया तरीके से कतर से संपर्क साधा है. हालांकि कतर के एक राजनयिक ने इस दावे को झूठा बताया है।

    हानिया की मौत के बाद सिनवार को मिली थी कमान
    लेकिन येरुशलम पोस्ट की इस रिपोर्ट ने हमास लीडर की जिंदगी और मौत को लेकर असमंजस के हालात जरूर पैदा कर दिए हैं. इजरायल ने इसी साल ईरान में किए गए एक धमाके में हमास लीडर इस्माइल हानिया को मार गिराया था. इसके बाद याह्या सिनवार को हमास की कमान सौंपी गई थी, लेकिन इसके कुछ दिनों के बाद खुद इजरायली फोर्स ने सिनवार को भी मार गिराने का दावा किया था. लेकिन सिनवार के जिंदा और मुर्दा होने को लेकर सवाल खड़ा हो गया है।

    कौन है याह्या सिनवार?
    1962 में जन्मे सिनवार हमास के शुरुआती सदस्यों में से एक था. हमास का गठन 1987 में हुआ था. सिनावर ने हमास की सुरक्षा शाखा का नेतृत्व किया, जिसने संगठन से इजरायली जासूसों को बाहर निकालने का काम किया. उसे 1980 के दशक के अंत में इजरायल द्वारा गिरफ्तार किया गया था और सिनवार ने 12 संदिग्ध सहयोगियों की हत्या करने की बात स्वीकार की थी, जिसके कारण उसे “खान यूनिस का कसाई” कहा जाने लगा था. आखिरकार, सिनवार को उसके अपराधों के लिए चार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, जिसमें 2 इजरायली कर्मियों की हत्या भी शामिल थी।

    इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमलों के पीछे का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार इस साल अगस्त में हमास प्रमुख बना था, जब इस्माइल हनीया की ईरान में एक विस्फोट में हत्या कर दी गई थी।

    इजरायल और हिज्बुल्लाह की जंग रुकने के आसार नहीं
    उधर, इजरायल की अपने दुश्मनों के साथ एक साथ कई मोर्चों पर लड़ाई चल रही है. इजरायल ने नसरल्लाह के खात्मे साथ-साथ बेशक हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर भी ताबड़तोड़ बमबारी जारी रखी हो, लेकिन हिज्बुल्लाह भी कमजोर पड़ता नहीं दिख रहा. ऐसे में फिलहाल इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच चल रहे वार पलटवार का सिलसिला भी फिलहाल थमता नहीं दिख रहा।

    इजरायल ने ऐसे दिया हिज्बुल्लाह को जवाब
    सोमवार को हिज्बुल्लाह ने इजरायल के तीसरे बड़े शहर हाईफा को टार्गेट कर करीब 130 मिसाइलें दागी थीं, अब इजरायल ने हिज्बुल्लाह के ठिकानों को टारगेट करते हुए सौ फाइटर जेट्स की मदद से 120 साइट्स को नेस्तोनाबूद कर उसका जवाब दिया है. इतना ही नहीं इजरायल ने अभी आगे भी हिज्बुल्लाह को सबक सिखाने की बात कही है, ऐसे में आने वाले दिनों में जंग की ये आग थमती नजर नहीं आ रही.

    ईरान के हमले पर खामोश है इजरायल
    इधर, ईरान बेशक नसरल्लाह की मौत के बाद बदले के तौर पर इजरायल पर सैकड़ों रॉकेट्स दाग चुका हो, लेकिन इजरायल ने अब तक ईरान के उस हमले का जवाब नहीं दिया है. ऐसे में ईरान पर नए सिरे से इजरायल के हमले की आशंका भी जस की तस बनी हुई है. इजरायल डिफेंस फोर्स यानी आईडीएफ ने उत्तरी इजरायल में एक नया क्लोज्ड मिलिट्री जोन बनाने का ऐलान किया है, जो भूमध्य सागर से पूरब की ओर फैला है.

    Share:

    कांग्रेस के आरोप पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- EVM की बेटरी से नहीं की जा सकती छेड़छाड़

    Thu Oct 10 , 2024
    भोपाल। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के चौंकाने वाले नतीजों के बाद EVM की विश्वसनीयता फिर से सवालों के घेरे में है. कांग्रेस (Congress) ने ईवीएम की बैटरी (EVM batteries) से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है और कहा कि जहां ईवीएम में बैटरी ज्यादा थी, वहां बीजेपी (BJP) जीती है. और जहां ईवीएम में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved