img-fluid

शेयर बाजार में मिला दोगुना रिटर्न, इस कंपनी के शेयर निवेशकों को हुआ फायदा

August 08, 2021

 

नई दिल्ली। शेयर बाजार में कभी भी कुछ भी हो सकता है. ऐसा ही हुआ है एक टेक कंपनी के शेयर के साथ. इसके शेयर में निवेश करने वालों की सालभर में ही बल्ले -बल्ले हो गई और उन्हें दोगुना से ज्यादा रिटर्न मिला है.

टेक सेक्टर की Zensar Techologies के शेयर ने बीते 12 महीने में शानदार बढ़त हासिल की है. बीते साल कंपनी का शेयर 3 अगस्त 2020 को 175.70 रुपये पर था, लेकिन सालभर के भीतर शुक्रवार को ये 430 रुपये तक पहुंच गया.

Zensar Techologies के शेयर में रिटर्न की गणना अगर प्रतिशत में की जाए तो इस शेयर में निवेश करने वालों को सालभर में 145% से अधिक रिटर्न मिला है. जिस किसी भी व्यक्ति ने सालभर पहले Zensar Techologies के शेयर में निवेश किया होगा. वो इसके रिटर्न को देख कर गदगद हो रहे होंगे. इसके शेयर में सालभर पहले 5 लाख निवेश करने वाले को आज की तारीख में 12.23 लाख रुपये मिलेंगे.


Zensar Techologies का मार्केट कैपिटलाइजेशन 9,604.61 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं कंपनी की मार्केट में अच्छी पकड़ है. इसी वजह से जनवरी-मार्च 2021 की तिमाही में कंपनी को 101 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है.

MarketsMojo के हिसाब से Zensar Techologies पर लोन का बोझ कम है. इसके अलावा कंपनी अभी भी 100 करोड़ से ज्यादा के प्राफिट में है. ऐसे में कंपनी का शेयर बुलिश रेंज में है.

Share:

जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग के शक में 50 से ज्यादा लोकेशन पर NIA की रेड

Sun Aug 8 , 2021
नई दिल्‍ली। रविवार तड़के जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) में एक साथ 50 से ज्‍यादा लाकेशन पर करीब 5 बजे राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ रेड (Raid) मारी है। भारत विरोधी गतिविधियों (Anti-India Activities) में शामिल होने और टेरर फंडिंग के शक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने यह रेड की है। सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved