इंदौर। शहर (city) में आम लोगों (common people) की जेब पर बोझ और बढ़ गया है। परिवहन विभाग (transport Department) ने आदेश जारी करते हुए ऑटो रिक्शा (auto rickshaw) का किराया बढ़ा दिया है। आदेश के तहत अब पहले किलोमीटर (kilometer) का किराया 20 रुपए और दूसरे किलोमीटर से 17 रुपए प्रति किलोमीटर किराया तय किया, अब तक यह 17 रुपए पहला किलोमीटर और बाद में हर किलोमीटर का 14 रुपए था। सीएनजी (CNG की कीमतें बढ़ने के बाद लंबे समय से रिक्शा चालक किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
रात को 20% ज्यादा देना होगा किराया – परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेश में उक्त किराया सुबह 6 से रात 10 बजे तक के लिए लगी लागू किया है। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच इस किराए पर 20% अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा।
पूरे शहर में चल सकेगा हर ऑटो – आदेश में रिक्शा चालकों की एक और मांग को भी माना गया है। अब तक जहां हर ऑटो की परिवहन सीमा 15 किलोमीटर तक थी इसे बढ़ाकर पूरे शहर के लिए लागू कर दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved