img-fluid

तीन साल बाद डबल मर्डर का किया गया खुलासा

September 01, 2022

रीवा। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे के द्वारा थाना मऊगंज के अपराध क्रमांक 80/2019 धारा 302 ता.हि. के डबर मर्डर ( अन्धी हत्या ) का तीन साल बाद किया गया खुलासा । फरियादी अश्वनी कुमार मिश्रा पिता स्व . श्री मनमोहन प्रसाद मिश्रा निवासी वार्ड क्रमांक 07 चक्रभाठी का दिनांक 24.02.2019 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके बड़े दादा राममिलन मिश्रा पिता रामावतार मिश्रा उम्र 95 वर्ष एवं बडी दादी श्रीमती जयमंती मिश्रा पति श्री राममिलन मिश्रा उम्र 93 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 चक्रभाठी थाना मऊगंज को कोई अज्ञात • व्यक्ति द्वारा जे.आई वायर से गला घोटकर हत्या कर दिया गया रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पाये जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना में पाया गया कि मृतक के पड़ोस के नूर मोहम्मद से मृतक का जमीन को लेकर बात विवाद होना पाया गया । नूर मोहम्मद भी घटना दिनांक से फरार था । सन्देही नूर मोहम्मद की पतासाजी हेतु मेरे द्वारा थाना प्रभारी मऊगंज श्वेता मौर्या के नेतृत्व में टीम गठित किया जाकर सन्देही नूर मोहम्मद की पता तलाश कराया गया जो दिनांक 30.08.2022 को सन्देही नूर मोहम्मद दस्तयाब हुआ अभिरक्षा मे पूछताछ की गयी पहले तो नूर मोहम्मद गुमराह करता रहा , हिकमत अमली से पूछताछ पर नूर मोहम्मद जुर्म कबूल किया जिसका मेमोरेण्डम कथन लेख किया गया जो अपने कथन मे मृतक राममिलन मिश्रा के द्वारा जमीन के लिए पैसा मांगने एव माँ बहन की गाली देने से दिनांक 22.02.2019 को रात करीब 08-09 बजे आरोपी नूर मोहम्मद मृतक राममिलन मिश्रा को जे.आई.तार से गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया पकडे जाने के डर से मृतिका की पत्नी जयमंती को भी जे.आई.तार से गला घोट कर मारा डाला और शव को छुपाने के नियत से भूसा मे ले जाकर ढक दिया तथा मृतक के घर से 05 जोड चांदी के पायल एवं 12-13 सौ रुपये नगदी लेकर फरार हो गया ।


आरोपी नूर मोहम्मद के निशानदेही पर चांदी के पायल जप्त किया गया एवं प्रकरण में धारा 201,460 भा.द.वि. का इजाफा कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया गिरफ्तार आरोपी नाम- नूर मोहम्मद पिता मोहम्मद उमर उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 चक्रभाठी थाना मऊगंज जिला रीवा ( मध्य प्रदेश ) । जप्त हुआ मसरुका 05 जोड चांदी के पायल कीमती 10000 रुपये । महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक श्वेता मौर्या , सउनि जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय , सउनि सतेन्द्र सिंह चौहान आरक्षक जीवन मोबिया , अवनीश पाण्डेय , धीरज मिश्रा , धर्मराज प्रजापति , धर्मराज सिंह , आशुतोष मिश्रा , लखन पटेल की अहम भूमिका रही ।

Share:

प्रधानमंत्री आवास योजना से 1200 हितग्राहियों को कर दिया अपात्र

Thu Sep 1 , 2022
प्रधानमंत्री आवास योजना को पलीता लगा रहे अधिकारी और कर्मचारी राजिक अकील सिवनी। नगरपालिका क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना का सपना देख रहे गरीबो के सैकडों रुपये खर्च होने के बाद भी इसका लाभ नही मिल रहा है गरीब हितग्राही इस योजना के लिए समस्त दस्तावेज जमा कर चुके है जो आवास योजना के पात्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved