• img-fluid

    मालदीव के राष्ट्रपति का डबल गेम? मुइज्जू इधर भारत आ रहे, उधर चीन के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

  • September 15, 2024

    माले। मालदीव (Maldives) के चीन (China) परस्त राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohamed Muizzu) के सत्ता में आने के बाद से माले और बीजिंग (beijing) अपने रक्षा संबंधों (Defence relations) को मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में मालदीव और चीन के रक्षा मंत्रियों की ताजा मुलाकात हुई है, जिसमें दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई। शुक्रवार को मालदीव के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में बताया कि रक्षा मंत्री घासन मौमून ने 11वें बीजिंग जियांगशान फोरम के मौके पर अपने चीनी समकक्ष एडमिरल डोंग जून से मुलाकात की।


    मालदीव के राजदूत भी हुए बैठक में शामिल
    चीन में मालदीव के राजदूत डॉ. फजील नजीब भी बैठक में शामिल हुए। मालदीव की सरकार ने बैठक के बारे में विस्तार से कुछ भी नहीं बताया है। मुइज्जू के सत्ता संभालने के बाद मालदीव और चीन ने कई बार सैन्य संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत की है। इसी साल मार्च में मालदीव की सेना और सुरक्षा सेवाओं को मजबूत करने के उद्येश्य से सहायता प्रदान करने के लिए माले और बीजिंग ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

    राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने समझौते के बारे में बताते हुए कहा था कि इसके तहत चीन मालदीव को सैन्य उपकरण और प्रशिक्षण प्रदान करेगा। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि मालदीव को चीन से कौन से सैन्य उपकरण हासिल होंगे। चीन और मालदीव के रक्षा मंत्री की मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब जल्द ही मोहम्मद मुइज्जू भारत की यात्रा पर आने वाले हैं।
    China Maldives Relations: चीन के कर्ज जाल में फंस गया मालदीव, IMF ने दी राष्ट्रपति मुइज्जु को चेतावनी

    भारत आने वाले हैं मुइज्जू
    इसी सप्ताह मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय की प्रवक्ता हीना वलीद ने बताया था कि राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जूद जल्द ही भारत की यात्रा पर जाएंगे। उन्होंने बताया था कि अभी यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित नहीं हुआ है। दोनों देश इस बारे में बात कर रहे हैं। मुइज्जू की इस यात्रा को भारत के साथ रिश्ते सुधारने की दिशा में माले का प्रयास माना जा रहा है। यात्रा की घोषणा वाले दिन ही पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले दो मालदीव के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। मुइज्जू ने इन मंत्रियों को पहले ही निलंबित कर दिया था।

    Share:

    नवजात के नाम रखने का मामला पहुंचा कोर्ट, अदालत ने कहा- बच्चे को हो सकता है खतरा

    Sun Sep 15 , 2024
    ब्रसीलिया। ब्राजील की एक अदालत ने एक दंपती को अपने नवजात का नाम मिस्र के राजा के नाम पर रखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। कैटरीना और डैनिलो अपने बच्चे का नाम पिये-ए रखना चाहते थे। पिये एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे, जिन्होंने 30 वर्षों तक मिस्र पर शासन किया। अदालत ने चिंता व्यक्त करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved