- स्वतंत्रता दिवस के पहले सुरक्षा के नाम पर परेशान हो रहे हवाई यात्री
इंदौर। स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के पहले सभी एयरपोर्ट को हाईअलर्ट पर रखा गया है। इंदौर एयरपोर्ट पर भी कल से सख्ती बरती जा रही है। इसमें सीआईएसएफ एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर तो विमान के अंदर संबंधित एयरलांइ का स्टॉफ भी जांच कर रहा है। बार-बार हैंडबैग और अन्य जांच के कारण यात्री भी परेशान हो रहे हैं। आज सुबह दिल्ली जा रहे यात्रियों ने भी बार-बार सुरक्षा के नाम पर की जा रही तलाशी का विरोध भी किया।
इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों को छोडऩे और लेने आने वाले परिजनों के विजिटर्स पास पर भी रोक लगा दी गई है। स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर हर साल एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा जाता है। कल से यात्रियों पर भी सख्ती लागू कर दी गई है। एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर पहुंचने के बाद सीआईएसएफ द्वारा सिक्युरिटी चेक और लेजर चेक के साथ यात्रियों की चैकिंग की जा रही है। यात्री जो लगैज बुक कराते हैं, उसे चेक करके विमान में भेज दिया जाता है। वहीं यात्रियों के पास जो हैंडबैग है, उसकी तथा यात्रियों की चैकिंग संबंधित एयरलाइंस का स्टॉफ भी कर रहा है। इसके लिए एयरलाइंस का अलग से सिक्युरिटी स्टॉफ रहता है। त्रिस्तरीय चैकिंग होने के कारण यात्रियों को जल्द एयरपोर्ट पहुंचने के लिए भी कहा गया है। आज सुबह दिल्ली जा रहे विमान के यात्रियों की बार-बार चैकिंग की गई तो यात्री भडक़ गए। उनका कहना था कि सीआईएसएफ की चैकिंग ही इतनी सख्त होती है कि यात्री अवांछित सामान ले जा नहीं सकता, उसके बावजूद यात्रियों की बार-बार चैकिंग कर उनका समय भी खराब किया जा रहा है और यात्रियों को संदिग्ध की दृष्टि से देखा जा रहा है जो गलत है। हालांकि इस मामले में एयरपोर्ट के प्रभारी डायरेक्टर प्रबोध शर्मा का कहना था कि त्रिस्तरीय जांच के आदेश मिले हैं, जिसके आधार पर यात्रियों की जांच होना जरूरी है।