img-fluid

महंगाई की पिच पर टमाटर की डबल सेंचुरी

August 01, 2023

  • 100 रुपये का आधा किलो, ग्राहकों की टूट रही कमर, व्यापारी भी परेशान, 12 की जगह आ रही सिर्फ 2 गाड़ी

जबलपुर। अपने दाम के कारण लगातार सुर्खियों में छाए टमाटर ने जबलपुर में दोहरा शतक जड़ दिया है। यदि आपको अच्छा वाला टमाटर चाहिए तो दाम 200 रुपये किलो से एक रुपये कम नहीं होंगे। इससे जहां एक ओर ग्राहकों की कमर टूट रही है तो वहीं व्यापारी खुद हैरान है कि टमाटर के दाम पीछे क्यों नहीं लौट रहे। लोगों को लॉकडाउन की याद आ गयी,लेकिन उस वक्त भी टमाटर 100 रुपये के उच्चतम दामों पर ही पहुंच पाया था।

ऐसा है रेट ग्राफ
10 से 20 रुपये प्रति किलो के दाम पर सहजता से उपलब्ध होने वाला टमाटर दो महीने से 100 रुपये के आंकड़े को पार किये हुए है। बीते 10 दिन से लगातार टमाटर के दामों में उछाल आ रहा है। 100 रुपए के बाद टमाटर के दाम 150 और फिर 200 रुपए पहुंच गए हैं। हालांकि थोक में टमाटर के दाम 150 से 160 रुपए प्रति किलो बिक रहा है,लेकिन लोगों की किचन तक आते-आते ये दो सौ रुपये किलो पहुंच रहा है।


हर दुकान में नहीं है टमाटर
इस वक्त बाजार की हर दुकान में टमाटर नहीं बिक रहा है। वही व्यापारी रख रहे हैं,जिनके पास इस स्तर की खरीदी करने वाले ग्राहक हैं। कुछ दुकान वाले सेकेंड और थर्ड ग्रेड वाला टमाटर रख रहे हैं, वो भी 60 से 80 के बीच मिल रहा है।

सिर्फ बैंगलुरु से आवक
इस वक्त सिर्फ बैंगलुरु से टमाटर की आवक हो रही है। पहले 12 गाडिय़ां आती थीं,जो अब 2 हो गयी हैं। बाकी और सेंटरों से आवक बंद हो गयी है या फिर उस रेट पर खरीदने व्यापारी तैयार नहीं हैं, क्योंकि महंगे टमाटर खरीदने वालों की संख्या में भी गिरावट आई है। किलो और दो किलो खरीदने वाले ग्राहक अब पाव भर में ही संतोष कर रहे हैं। जबलपुर के निवाडग़ंज, गोहलपुर , अधारताल, रांझी, गढ़ा, सतपुला के बाजारों में टमाटर के दाम दो सौ पहुंच चुके हैं।

Share:

भीकमपुर में उमड़ा आस्था का सैलाब... 100 से ज्यादा गाँवों से जलाभिषेक करने पहुँचे हजारों कावड़ यात्री

Tue Aug 1 , 2023
भक्तों को प्रसाद के रूप में बांटे सवा लाख रुद्राक्ष-9 किमी लंबी यात्रा, भगवामय हुआ क्षेत्र नागदा। सावन के चौथे सोमवार पर नागदा-खाचरौद के समीप स्तिथ ग्राम भीकमपुर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भीकमपुर ग्राम के प्राचीन वृद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का जलाभिषेक करने के लिए नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के 100 से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved