नई दिल्ली: भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे पर अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी. उसे रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान टीम ने हरा दिया था. टीम इंडिया इस मैच में जीत के पास आकर हार गई थी. अब टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारतीय टीम पर पहले वनडे में धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माना लगाया है. आईसीसी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
भारतीय टीम ने तय समय में जितने ओवर किए जाने थे उससे चार ओवर कम किए थे. इस मैच के रेफरी रंजन मदुगले ने टीम इंडिया पर जुर्माना ठोका है.
मैदानी अंपायर माइकल गॉफ और तनवीर अहमद, तीसरे अंपायर शरफदुल्ला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने टीम इंडिया की शिकायत की थी. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सजा को कबूल कर लिया है. भारत और बांग्लादेश की टीमें दो और मैच खेलेंगी. ये मैच मीरपुर और चटग्राम में सात और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved