– 15 दिनी किल कोरोना सर्वे निपटा… 40 लाख आबादी तक पहुंचने का दावा
– 4889 कोरोना संदिग्धों के साथ 1121 डेंगू-मलेरिया के मरीज भी मिले
इंदौर। 1 जुलाई से इंदौर सहित प्रदेशभर में किल कोरोना सर्वे करवाया गया, जो कल समाप्त हो गया। इंदौर जिले में 2831 सर्वे टीमों ने पौने 9 लाख घरों तक दस्तक दी और 40 लाख आबादी को कवर करने का दावा किया गया। इस सर्वे में दल ने 4889 कोरोना संदिग्धों के अलावा डेंगू और मलेरिया के भी 1121 मरीज ढूंढ डाले। कोरोना संदिग्धों की सेम्पलिंग भी करवाई गई और अभी फीवर क्लीनिकों के माध्यम से भी संक्रामक बीमारियों से ग्रसित मरीजों की जांच लगातार की जा रही है।
कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक किल कोरोना सर्वे के तहत रोजाना 60 से 70 हजार घरों तक रोजाना दस्तक दी गई। इसके लिए बनाए गए विशेष मोबाइल एप में परिवार के एक-एक सदस्य की जानकारी फीड की गई। कुल मिलाकर 2831 सर्वे टीम लगाई गई और इस दौरान 40 लाख से अधिक आबादी को कवर किया गया। इसमें सर्दी, खांसी, बुखार के अलावा अन्य संक्रामक बीमारियों के मरीजों की भी पहचान की गई और कुल मिलाकर 6507 सभी तरह के मरीज पाए गए, लेकिन इनमें 4889 कोरोना संदिग्धों की पहचान की गई, जिनकी सेम्पलिंग भी लगातार की जा रही है और यही कारण है कि अभी हफ्तेभर से जो कोरोना मरीजों की संख्या में एक दम से बढ़ोतरी हुई है उसका एक कारण सर्वे में मिले मरीज भी हैं। लगभग 60 प्रतिशत तक पॉजिटिव मरीजों में सर्वे के लोग शामिल हैं और शेष अन्य क्षेत्रों से मिल रहे हैं, जो अभी दी गई छूट के कारण बाहर निकल रहे हैं। सर्वे में 16 डेंगू और 1105 मलेरिया इस तरह कुल 1121 मरीज मिले हैं।
– 61 इलाकों में मिले 136 नए कोरोना मरीज
कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 136 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके चलते कुल मरीजों की संख्या 5632 हो गई है और मरने वालों की संख्या 280 तक पहुंची। रोजाना नए इलाकों में मरीज मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 10 नए क्षेत्रों में 12 मरीज मिले, जबकि कुल 61 क्षेत्रों में ये 136 पॉजिटिव मिले हैं। सबसे ज्यादा 11 मरीज विनोबा नगर, 10 लक्ष्मी नगर एयरपोर्ट रोड और 9 मरीज मयूर नगर में मिले हैं, जबकि 6-6 मरीज जेलरोड, लाबरिया भेरू और बड़ी ग्वालटोली में पाए गए। वहीं बीएसएफ एयरपोर्ट रोड पर 4 और शालीमार टाउनशिप में भी इतने ही और मॉडल विलेज कालोनी में 5, तो अन्य मरीज काछी मोहल्ला, अग्रवाल नगर, मेघदूत नगर, तुकोगंज, सुभाष नगर, जयरामपुर कालोनी, एमजी रोड, नंदा नगर, गणेश विहार, महेशदेव तोतला नगर व अन्य क्षेत्रोंमें मिले हैं। इधर आर्मी हेड क्वार्टर केवेलरी लाइन महू में भी खाता खुल गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved