वाशिंगटन (Washington)। ट्विटर (Twitter) के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Former CEO Jack Dorsey) ने एक साल में ही एलन मस्क (Elon Musk) पर अपना रुख बदल लिया। एक साल पहले डोर्सी ने ही ट्विटर के लिए एलन मस्क को एकमात्र समाधान बताया था। डोर्सी ने शुक्रवार को मस्क के लीडरशिप पर तीखी प्रतिक्रिया (strong reaction) करते हुए कहा कि मस्क टेक अरबपति मंच के आदर्श नेतृत्वकर्ता साबित नहीं हुए है।
डोर्सी ने सोशल नेटवर्क ब्लूस्काई (social network bluesky) पर मस्क के रिप्लाई की एक लंबी श्रृंखला पर आलोचना की। बता दें कि ट्विटर प्रतिद्वंद्वी ब्लूस्काई को डोरसी ने ही शुरू किया है। डोर्सी ने ब्लूस्काई यूजर से पूछे गए सवाल कि क्या उन्हें लगता है मस्क सर्वश्रेष्ठ नेतृत्वकर्ता साबित हुए हैं?
उन्होंने जवाब में कहा- “नहीं, और न ही मुझे लगता है कि अपना समय खराब होने का एहसास होने के बाद भी उन्होंने सही काम किया। न ही मुझे लगता है कि कंपनी को बेचने के लिए बोर्ड को जबरदस्ती करनी चाहिए थी। लेकिन सब खराब हो गया। अब केवल इतना कर सकते हैं कि इसे दोबारा होने से बचाने के लिए हम कुछ बना सकते हैं। मैं खुश हूं कि मेरे पास जे और टीम और नोस्टर देव्स मौजूद हैं और वे इसे बना रहे हैं।”
एक दूसरे पोस्ट में डोर्सी ने कहा कि उन्हें बोर्ड को एक बिलियन डॉलर का भुकतान करके चले जाना चाहिए। अगर मस्क या कोई भी कंपनी को खरीदना चाहता है तो उन्हें केवल एक कीमत निर्धारित करना था, जिसमें बोर्ड को लगा कि कंपनी जो स्वतंत्र रूप से करना चाहती है उससे यह बेहतर है।
एक अन्य यूजर ने उनसे पूछा कि यह जिस तरह से नीचे जा रहा है बहुत ही दुखद है। डॉरसी ने इसपर कहा- ‘हां।’
करीब एक साल पहले ही डोर्सी ने कहा था कि अगर ट्विटर को एक कंपनी बनना है तो एलन मस्क ही एकमात्र समाधान है, जिस पर मुझे भरोसा है। डोर्सी ने कहा कि सिंद्धांत के तौर मैं नहीं मानता कि किसी को भी ट्विटर का मालिक बनना चाहिए या उसे चलाना चाहिए। इसे प्रोटोकॉल स्तर पर एक सार्वजनिक वस्तु बने रहना चाहिए कंपनी नहीं। हालांकि, इसे एक कंपनी बनाने का समाधान एकमात्र एलन मस्क ही है, जिस पर मुझे भरोसा है। मुझे उनके मिशन पर भरोसा है। डॉरसी ने यह बात मस्क के ट्विटर अधिग्रहण से पहले ट्वीट कर कहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved