केदारनाथ जाना हुआ दूभर… भारी बर्फबारी…
रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट आगामी छह महीने के लिए भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। दस हजार भक्तों की मौजूदगी में बाबा के मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया, लेकिन विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसी के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वहां नहीं पहुंच सके। हालांकि केदारनाथ दर्शन (Kedarnath Darshan) के लिए आज सुबह से हेलिकाप्टर सेवा (helicopter service) भी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि इस बार 16 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने केदारनाथ-बद्रीनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। केदारनाथ के पट आज खुल गए हैं, जबकि बद्रीनाथ के पट 27 अप्रैल को खुलेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved