विदिशा। भारत निर्वाचन आयोग के द्वितीय फोटो संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन दो अगस्त को किया गया हैं जारी कार्यक्रम के अनुसार 31 अगस्त तक प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर दावे आपत्तियां प्राप्त करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अगस्त माह की 12, 13 एवं 19, 20 को विशेष केम्प आयोजित करने के निर्देश प्रसारित किए गए है जिसके तहत प्रत्येक बीएलओ डोर-टू-डोर जाकर पात्र मतदाताओं से दावे आपत्तियां प्राप्त करेंगे। शनिवार 12 अगस्त को बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सम्पर्क किया गया है उनके इन कार्यो की क्रास मानिटरिंग कराने की व्यवस्था कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा सुनिश्चित कराई गई थी जिसके तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित पांचो विधानसभाओं के अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ-साथ सेक्टर आफीसरो के द्वारा बीएलओ के द्वारा डोर-टू-डोर सम्पर्क करने के कार्यो का जायजा लिया गया है।
मतदाताओं को जागरूक करने के विविध संदेशो का व्यापक प्रचार-प्रसार
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया में जिले के सभी मतदाता अपने मतो का प्रयोग निर्भीक होकर करें, मतदान उनका मौलिक अधिकार है इत्यादि पर आधारित जानकारियों के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी मतदाता जागरूकता संदेशो का विविध माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार जिले में किया जा रहा है। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिकारियों द्वारा मतदान से संबंधित जानकारियां सुगमता से दी जा रही है और मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोडने, घटाने व संशोधन की प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु निर्धारित प्रपत्रों से भी अवगत कराया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved