भोपाल। गोविंदपुरा विधानसभा भानपुर मंडल में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत घर-घर जनसंपर्क किया। भानपुर मंडल में प्रवासी बूथ विस्तारक रोशन राज, भानपुर मंडल अध्यक्ष नीलेश गौर, भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भोपाल जिला प्रभारी बालिस्ता रावत, मंडल महामंत्री गण सुबोध साहू, विमलेश कुमार की उपस्थिति में एवं वार्ड 73 के पार्षद राजू राठौर के नेतृत्व में शिवनगर कालोनी, छत्रपति शिवाजी स्कूल एवं सूरज प्रीमियम स्कूल शक्ति केंद्र, वार्ड 72 के पार्षद जोन 16 के अध्यक्ष विकास पटेल के नेतृत्व में लीलाधर कालोनी, न्यू जीनियस स्कूल एवं भानपुर शासकीय हाई स्कूल शक्ति केंद्र, वार्ड 74 की पार्षद शकुन सिंह लोधी तथा पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजू लोधी के नेतृत्व में सेमरा कैलाश नगर, हस्त शिल्प केंद्र एवं करारिया गोल्डन बर्डस पब्लिक स्कूल शक्ति केंद्र में घर-घर जनसंपर्क किया। इस अवसर पर मतदाताओं को भाजपा का दुपट्टा, टोपी पहनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यों की जानकारी वाली पंपलेट दिया। साथ ही मध्यप्रदेश शासन की विकास एवं जन कल्याणकरी योजनाओं की जानकारी दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved