• img-fluid

    Online Pharmacy से हो रही दवाइयों की Door Step Delivery

  • August 19, 2023

    • डाक्टरों से परामर्श भी आनलाइन

    भोपाल। आलाइन शापिंग (Online Shopping) अब हमारी जिंदगी में शामिल हो चुकी है, खाने पीने की चीजों से लेकर पहनने के लिए कपडे-जूते यहां तक कि फल और सब्जियां भी सिर्फ आनलाइन एप (Online App) से आर्डर करने के बाद सीधा हमारे दरवाजे पर आ जाते हैं । वहीं जब बात स्वास्थ संबंधित आवश्यक वस्तुओं की होती है तो हमे बाजार जाना ही पड़ता है । चाहे दवाइयां लेना हो या डाक्टर को दिखवाना हो….। लेकिन अब इसका भी विकल्प बाजार में बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। एमेजोन और फ्लिपकार्ट सहित कई अन्य एप ऐसे हैं जो अब दवाइयां भी आनलाइन फार्मेसी (Online Pharmacy) के माध्यम से आपके दरवाजे पर पहुंचा रहे हैं। कमाल की बात यह है कि यह चीज शहरवासियों को काफी पसंद भी आ रही है। सुविधाओं पर गौर करें तो आलम यह है कि इन एक के माध्यम से लोग डाक्टर से भी परामर्श ले रहे हैं इसके अलावा दवाइयों पर छूट से लेकर प्राइज कंपेयर करने की भी सुविधा मिल रही है। हालांकि जब इसके बारे में डाक्टर (Doctor) से बात की तो उन्होंने कुछ सावधानियां बरतने की भी बात कही है।

    प्राइस कम्पेयर कर लें बेस्ट डील
    डाक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब्ड दवाइयां आनलाइन खरीदने की सुविधा देने के लांच हुई यह आनलाइन फार्मेसी के ऐप या वेबसाइट पर ग्राहकों को दवाई खरीदने से पहले मेडिसिन की प्राइस कम्पेयर करने की सुविधा भी मिल रही है। इससे ग्राहक जो भी सप्लायर आर्डर की जा रही दवाइयों को कम दाम में मुहैया करवा रहा होगा उससे सस्ती कीमतों पर मेडिसिन खरीद सकते हैं।


    मेंबर्स को तगड़ा डिस्काउंट
    आनलाइन फार्मेसी जिन एप के माध्यम से चल रही है उनके मेंबर्स को दवाइयों की खरीद पर तगड़ा डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में इन मेंबर्स को डिलीवरी शुल्क तो देना ही नहीं होता है वहीं कई बार इसके अलावा भी कूपन के माध्यम से डिस्काउंट मिल जाता है। लोगों को दवाएं और डिस्काउंट दोनों एक ही जगह पर मिल रहे हैं तो यकीनन यह सुविधा लोगों को पसंद आ ही रही है।

    भरोसेमंद वेबसाइट से ही आर्डर करें
    कभी भी आनलाइन दवाईयां मंगवाने के लिए किसी गलत वेबसाइट या ऐप का उपयोग न करें, जो भी वेबसाइट विश्वसनीय है सिर्फ उन्ही पर भरोसा करें । आजकल फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी की वारदात भी बढ़ गई हैं । वहीं आपको मेडिसन आर्डर करने में किसी तरह की कोई शंका हो तो कस्टमर केयर की मदद लेकर तब ही आर्डर करें।

    दवाइयां चेक जरूर करें
    आनलाइन शापिंग में कई बार ऐसा होता है कि हम आर्डर कुछ करते हैं और आ कुछ और ही जाता है। इसलिए जब भी दवाइयां आनलाइन आर्डर करें तो अपना आर्डर आने पर सबसे पहले यह चेक कर लें कि दवाइयां वहीं है जो आपने मंगवाई हैं , कहीं दवाईयां बदल तो नहीं गई।इसके साथ ही दवाइयां मैच करने के बाद , बिल लेना न भूलें।

    Share:

    पटवारियों ने दिया अल्टीमेटम- 21 अगस्त से छोड़ देंगे सरकारी ग्रुप, 23 से सामूहिक अवकाश की घोषणा

    Sat Aug 19 , 2023
    भोपाल। पटवारियों (Patwaris) ने एक साथ बैठकर बड़ा फैसला लिया है, वे 21 अगस्त से सभी सरकारी ग्रुपों को छोड़ देंगे और 23 अगस्त से सामूहिक रूप से अवकाश पर चले जाएंगे, पटवारियों की हड़ताल (strike) से जमीन संबंधी सहित अन्य कार्य पर सीधा असर पड़ेगा। वेतनमान, समयमान वेतनमान, पदोन्नति व भत्तों की अनदेखी पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved