नई दिल्ली। टेक कंपनी Doogee हमेशा से ही रग्ड स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है. इसके रग्ड स्मार्टफोन काफी पॉपुलर और ट्रेंड में रहते हैं. Doogee बहुत जल्द एक और धमाकेदार रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Doogee V30 है. फोन की स्पेक्स शीट और कीमत का खुलासा हो गया है. सामने आई डिटेल्स के मुताबिक, फोन में E-Sim और 108MP का दमदार कैमरा मिलेगा. इसके अलावा इतनी बड़ी बैटरी मिलेगी, जो कोई स्मार्टफोन ऑफर नहीं करता है. आइए जानते हैं Doogee V30 की कीमत और फीचर्स…
भारत में कितनी होगी कीमत (Price In India)
कंपनी ने खुलासा किया है कि Doogee V30 को अमेरिकी बाजार में 22 दिसंबर को 399 डॉलर (32,995) के प्राइज टैग के साथ पेश किया जाएगा. लेकिन 48 घंटे पहले 279 डॉलर (23,071 रुपये) के स्पेशल प्राइज पर अवेलेबल होगा. लेकिन अवधि के बाद फोन की कीमत 699 डॉलर हो जाएगा. फोन AliExpress और Doogeemall पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा.
Doogee V30 स्पेसिफिकेशन्स (Specifications)
Doogee V30 में 6.5-इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 2,408 X 1,080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड होगा. इसके अलावा 120hz का रिफ्रेश रेट और 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 चिपसेट मिलेगा. इसके अलावा फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगा. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
Doogee V30 बैटरी और कैमरा
Doogee V30 में 10,800mAh की दमदार बैटरी मिलेगा. कंपनी का दावा है कि नॉर्मल यूज पर फोन 4 दिन तक, वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ 2 दिन तक और टॉक टाइम पर 18 घंटे तक चलेगा. वहीं 40 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है. यानी फोन में तगड़ी बैटरी मिलेगी. Doogee V30 में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 20MP का नाइट विजन कैमरा और 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है. वहीं सामने की तरफ 32MP का सेंसर मिलता है. इसके अलावा फोन में हाई-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्पीकर मिलेंगे. फोन MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है. यानी काफी मजबूत है. यह पानी में डूबने और गिरने पर भी नहीं टूटेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved