डेस्क: नहीं चाहिए पैर, काट दो इन्हें…मैं आपसे रहम की भीख मांगती हूं…एक हादसा और दर्जनों सर्जरी करवाने के बाद दो बच्चों की मां इस कदर टूट गई कि वह अब डॉक्टरों से अपना पैर काटने की गुहार लगा रही है. महिला का कहना है कि अस्पताल में अपना जीवन बिताते-बिताते तंग आ चुकी है. आइए जानते हैं कि ब्रिटेन की इस महिला के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ था, जिसने उसकी पूरी जिंदगी ही बदलकर रख दी.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, 40 वर्षीय मिशेल मिल्टन को मछली पकड़ने वाली नायलॉन की रस्सी से खरोंच लगने के बाद 55 सर्जरी करानी पड़ी और आधी जांघ खराब हो गई. उन्हें यह खरोंच 2019 में आई थी, जब वे अपने भाई के साथ मछली पकड़ने गई थीं. इस दौरान चट्टान से उनका पैर फिसला और जेब में रखी नायलॉन की रस्सी का एक हिस्सा उनकी दाहिनी जांघ में घुस गया.
इस हादसे के बाद महिला का पैर सूज गया और उसे बुखार हो गया. चार दिन बाद मिल्टन को एसेक्स के बेसिलडन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के घाव को ठीक करने के लिए 55 सर्जरी की गई. लेकिन इससे उसके पैर के अंदरूनी हिस्से में एक बड़ा छेद हो गया. अब उस पर एंटीबायोटिक्स का भी असर नहीं हो रहा है.
डॉक्टर पैर काटने से बच रहे
दो बच्चों की मां मिल्टन ने कहा, मैंने सोचा भी नहीं था कि मछली पकड़ने की एक रस्सी इतना नुकसान पहुंचा सकती है. महिला ने बताया कि उसका हर दिन दर्द से भरा होता है. यही वजह है कि महिला अब डॉक्टरों से अपने पैर काटने के लिए गुहार लगा रही है, लेकिन सर्जन ऐसा करने से बच रहे हैं.
और पूरे पैर में फैल गया इन्फेक्शन
2019 में जब मिल्टन ने पहली बार डॉक्टर को दिखाया था, तब उन्हें एंटीबायोटिक्स देकर घर भेज दिया गया. लेकिन बाद में घाव से मवाद टपकने लगा. इसके बाद उनके पैर का एक्स-रे किया गया. डॉक्टरों ने उन्हें दोबारा एंटीबायोटिक्स देकर घर भेज दिया. मिल्टन का कहना है कि डॉक्टरों को कोई अंदाजा नहीं था कि उन्हें क्या हुआ है. दर्द बढ़ता गया और इन्फेक्शन धीरे-धीरे पूरे पैर में फैल गया.
उसी साल दिसंबर में जब डॉक्टरों ने मिल्टन के घाव को अच्छे से साफ किया, तब जाकर उनकी असल चोट खुलकर सामने आई. फिर अगले चार साल तक उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा. लेकिन उनकी हालत बदतर होती जा रही है. महिला न चल पाती है, और न ही ठीक से बैठ पाती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved