गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कमिश्नरी के शालीमार गार्डन में वाट्सऐप कॉल पर एक शख्स से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. कॉल करने वाले शख्स ने पीड़ित को वाट्सऐप कॉल पर कॉल किया था. कॉल करने के दौरान पहले पीड़ित का नाम और हाल पूछा गया और फिर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर कहा गया कल तक 2 करोड़ का इंतजाम कर लो.
उसने कहा कि ये लॉरेंस भाई का आपके लिए मैसेज है और कल तक 2 करोड़ रुपए तैयार कर लो. इस कॉल को मजाक मत समझना. कॉल आने के बाद डरे सहमें व्यक्ति ने शालीमार गार्डन थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में रहने वाले सुधीर मलिक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से एक वाट्सऐप कॉल आई है. पीड़ित सुधीर मलिक ने इसकी रिपोर्ट शालीमार गार्डन थाने में दर्ज कराई है. शिकायत में सुधीर मलिक ने लिखा है कि वह शालीमार गार्डन के एक फ्लैट में रहते हैं.
20 सितंबर को शाम को लगभग 6:45 पर उनके पास एक वाट्सऐप कॉल आई थी. कॉल करने वाले शख्स उनसे पहले बोलना है कि क्या आप सुधीर मलिक बोल रहे हो? सुधीर मलिक ने जवाब देते हुए कहा हां मैं सुधीर मलिक बोल रहा हूं. नाम जानने के बाद दूसरी तरफ से पहले सुधीर मलिक का हाल-चाल पूछा और फिर आगे बोलते हुए दूसरी तरफ से कहा गया. सुधीर मलिक तुम्हारे लिए लॉरेंस बिश्नोई भाई का हमारे पास मैसेज है. लो भाई से बात कर लो. इसके बाद सुधीर मलिक ने कॉल करने वाले शख्स का नाम पूछा लेकिन दूसरी तरफ से कहा गया 2 करोड़ रुपए तैयार कर लो, जो तुम हमें कल दोगे.
इस कॉल को मजाक या स्कैम कॉल मत समझना ,हमारी कॉल को चाहे तुम रिकॉर्ड कर लो. इसके बाद सुधीर मलिक ने डरते हुए 2 करोड़ रुपए मांगने वाले शख्स से कहा भाई आपको कोई गलत इनफॉरमेशन दी गई है. आपको मिली इनफॉरमेशन सही नहीं है मैं एक छोटा सा आदमी हूं. इतनी बड़ी रकम मेरे पास नहीं है. इसके लिए चाहे एक बार फिर आप मेरे बारे में पता कर लो. पीड़ित ने जब ये जवाब काल करने वाले को दिया तो दूसरी तरफ से जवाब आया मिलाकर चलोगे तो फायदे में रहोगे और फिर कॉल काट दिया गया.
लॉरेंस बिश्नोई के नाम से 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने की कॉल आने के बाद पीढ़ी सुधीर मलिक काफी डरा सहमा अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच गया, जहां उसने अपनी सारी कहानी पुलिस को सुनाई. पुलिस को उसने वह वाट्सऐप कॉल की रिकॉर्डिंग और जिस नंबर से कॉल आया था अपनी शिकायत में लिखकर दे दिया है. पुलिस ने भी पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved