नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में भारतीय शेयर बाजार में हुई भारी उथल-पुथल को लेकर भारत की ग्रोथ पर शक जताने वाले और मजे लेने वाले विदेशी मीडिया हाउसेज को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Tweet) ने लताड़ा है. उन्होंने देश के विकास और व्यापार में अपार संभावनाएं व्यक्त की हैं. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके कहा कि भारत व्यापारिक क्षेत्र में मौजूदा चुनौतियों से बाहर निकलने और ग्लोबल इकोनॉमिक पावर बनने की क्षमता रखता है.
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा, “नेवर, एवर बेट फॉर इंडिया” यानी भारत के खिलाफ शर्त मत लगाना. उनकी यह टिप्पणी वैश्विक मीडिया द्वारा यह अनुमान लगाए जाने के बाद आई है कि क्या उभरती चुनौतियां वैश्विक आर्थिक शक्ति बनने की भारत की महत्वाकांक्षा को विफल कर देंगी.
Global media is speculating whether current challenges in the business sector will trip India’s ambitions to be a global economic force. I’ve lived long enough to see us face earthquakes, droughts, recessions, wars, terror attacks. All I will say is: never, ever bet against India
— anand mahindra (@anandmahindra) February 4, 2023
‘कई मुसीबतें देखी और आगे बढ़े’
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा, “अतीत में भूकंप, सूखा, मंदी, युद्ध, आतंकवादी हमलों का सामना के बाद हम लगातार आगे बढ़ते रहे. मैं बस इतना ही कहूंगा कि कभी भी भारत के खिलाफ शर्त लगाने की भूल मत करना.
MSME की मदद के लिए नई पहल
आनंद महिंद्रा ने देशभर में लघु और मध्यम उद्योगों (MSME) के विकास के लिए निवेश और फंडिंग में मदद करने के लिए एक नई पहल शुरू करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा, “मैं 10 करोड़ रुपये के कोष के साथ एक पहल #EnterpRISEBharat बना रहा हूं.” उन्होंने आगे बताया कि यह योग्य सूक्ष्म उद्यमों में से प्रत्येक में 25 लाख रुपये तक का निवेश करेगा.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ग्लोबल मीडिया ने भारत की ग्रोथ और क्षमताओं पर सवाल उठाए हैं. इससे पहले भी विदेशी मीडिया बिना किसी बेहतर रिसर्च के इंडिया के खिलाफ आशंका जाहिर करता आया है. लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था और बिजनेस कम्युनिटी हर चुनौतियों से उबरने में कामयाब रही.
कोरोना महामारी जैसे वैश्विक संकट से भी भारत तेजी से उबरने में कामयाब रहा. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जो अब तक कोविड-19 के कहर से बाहर नहीं आ पाए हैं. मंदी की आशंका के बावजूद भारतीय इकॉनमी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत को ग्लोबल इकॉनमी का चमकता सितारा बताया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved