• img-fluid

    ‘घर से बाहर मत निकलना….विरोध के बीच The Kerala Story के टीम मेंबर को मिला धमकी भरा मैसेज

  • May 09, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। डायरेक्टर सुदिप्तो सेन (Director Sudipto Sen) की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story’) ट्रेलर रिलीज के वक्त से ही लगातार सुर्खियों में है। फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है। कई राज्यों में इस फिल्म को बैन किए जाने की मांग उठ रही है और खूब विरोध झेलना पड़ रहा है। इसी बीच ‘द केरल स्टोरी’ के एक क्रू मेंबर (crew member) को धमकी मिली है। क्रू मेंबर को एक मैसेज भेजा गया है, जिसमें घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है। इसकी जानकारी ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन ने मुंबई पुलिस को दी है।

    Sudipto Sen ने मुंबई पुलिस को बताया कि उनके किसी क्रू मेंबर को एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। उस मैसेज में लिखा था कि अकेले घर से मत निकलना। यह बात क्रू मेंबर ने सुदिप्तो सेन को बताई। सूत्रों के मुताबिक, अंबोली पुलिस के थाना क्षेत्र में उनका कार्यालय है, इस वजह से अंबोली पुलिस को इस मामले का संज्ञान लेने के लिए कहा गया है।


    क्या है धमकी भरा मैसेज?
    पुलिस सूत्रों ने बताया की ज़रूरत पड़ी तो इनकी सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। क्रू मेंबर को भेजे गए धमकी भरे मैसेज में लिखा था, ‘अकेले घर से बाहर मत निकलना। यह कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया।’ चूंकि इस मामले में लिखित शिकायत नहीं दी गई है, इसी वजह से अभी तक FIR दर्ज नहीं की गई है। लेकिन पुलिस ने क्रू मेंबर को सुरक्षा दी है।

    ‘द केरल स्टोरी’ पर विवाद की वजह
    मालूम हो कि The Kerala Story 5 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई। लेकिन रिलीज से पहले से ही यह विवादों में घिरी है। कुछ राज्यों में इसे बैन (ban) भी किया जा चुका है। फिल्म में दिखाया गया है कि केरल में कैसे 32 हजार लड़कियों का धर्मांतरण कराकर उन्हें आतंकी संगठन ISIS में शामिल किया जाता है। ‘द केरल स्टोरी’ में दावा किया गया है कि केरल राज्य की 32 हजार लड़कियां अचानक ही गायब हो गई थीं। फिर धर्मांतरण (conversion) के बाद वो आतंकी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं। इस फिल्म में अदा शर्मा, सोनिया बलानी और योगिता बिहानी लीड रोल में हैं।

    Share:

    चीन में ChatGPT के दुरुपयोग के मामले में पहली गिरफ्तारी, फर्जी खबर फैलाने का आरोप

    Tue May 9 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । चीन (China) पुलिस ने चैटजीपीटी (ChatGPT) का दुरुपयोग कर फेक न्यूज (fake news) फैलाने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार (Arrested) किया है. आरोप है कि इस शख्स ने चैटजीपीटी के जरिए ट्रेन दुर्घटना की फेक न्यूज बनाकर उसे शेयर किया था. चीन में चैटजीपीटी के दुरुपयोग के मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved