चालान बंद हुए तो यातायात पुलिस के सामने टूट रहे नियम
इंदौर। रांग साइड (Wrong Side) से आती गाडिय़ों को हाथ देकर रोकते और समझाइश देते यातायातकर्मियों को इन दिनों अजीबों-गरीब बातें सुनने को मिल रही है। वाहन चालकों का यातायातकर्मियों को कहना है कि साहब आप तो समझाइश छोडि़ए, आप तो चालान बना दीजिए, क्योंकि उन्हें पता है कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने चालानी कार्रवाई पर रोक लगा दी है। इसी के चलते यातायात तोड़ते वाहन चालक पुलिसवालों से मुंहजोरी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj SIngh) को भाजपा के कई पदाधिकारियों ने शहर में धड़ल्ले से की गई चालानी कार्रवाई की शिकायत की थी, जिसके बाद से इंदौर यातायात पुलिस (Traffic Police) ने चालानी कार्रवाई को बंद करते हुए रसीद कट्टों के साथ ही पीओएस मशीनें भी जमा करवा ली हैं। अब केवल बार-बार आदतन नियम तोडऩे वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर ही कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में वे वाहन चालक जो नियम तोडऩे के आदी थे और बार-बार रेड लाइट जम्प कर रहे थे और चालानी कार्रवाई के चलते नियमों का पालन करने लगे थे, वे एक बार फिर यातायात नियम तोड़ते नजर आ रहे हैं। चालानी कार्रवाई से मुक्त हुई यातायात पुलिस अब यातायात नियमों का पालन करवाने में जुटी है। ऐसे में जब नियम तोड़ते दो पहिया, चार पहिया या ऑटो-वैन को जब यातायात पुलिस रोककर समझाइश दे रही है, तो कई यातायातकर्मियों को ये सुनने को मिल रहा है कि साहब, बातें मत सुनाओ… आप तो चालान बनाओ…। वाहन चालकों को भी पता है कि अब शहर में यातायात पुलिस बिना रसीद कट्टे, पीओएस मशीन के चालानी कार्रवाई तो करने से रही।
बारिश होते ही सिग्नल हो रहे बंद
दूसरी ओर शाम होते ही शहर में यातायात दबाव के बढऩे के साथ ही बारिश के कारण कई चौराहों के यातायात सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं। कल शाम भी बारिश के साथ रसोमा चौराहे का यातायात सिग्नल तीन से साढ़े तीन घंटे गड़बड़ रहा, जिस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस दौरान यहां तैनात यातायात पुलिस ने अपना काम करते हुए यातायात को सुगमता से निकलवाया। यही स्थिति शहर के कई अन्य चौराहों पर भी देखी गई।
आरएलवीडी के चालान तो पहुंच ही रहे हैं घर
हालांकि, शहर में यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई भले ही बंद हो गई हो, लेकिन आरएलवीडी के चालान बराबर बन रहे हैं और मैसेज, पोस्ट से रेड लाइट जम्प करने वाले वाहन चालक के घर भी पहुंच रहे हैं। यातायात पुलिस भले ही पिछले सालों के आरएलवीडी चालानों पर वसूली ना करे, लेकिन जनवरी 2023 से अब तक बने आरएलवीडी में किसी वाहन चालक के ज्यादा आरएलवीडी होने पर यातायात पुलिस चालान वसूलने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, ऐसे वाहन चालकों की सूची भी यातायात पुलिस ने तैयार कर ली है।
चुनाव के चलते चालान रोके सरकार ने
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होना है और ऐसे में भाजपा नहीं चाहती कि जनता किसी भी तरीके से नाराज हो, इसलिए इंदौर एयरपोर्ट पर पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से शिकायत मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लिया था, जिसके बाद सामान्य चालानी कार्रवाई दूसरे दिन से ही बंद कर दी गई थी। अब यातायात पुलिस शहर में यातायात व्यवस्था सुगम करने पर ही काम कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved